GA4

भाभी के साथ जबरन रिश्ते बनानें में असफल देवर नें पहले की हत्या फिर शव को आग के हवाले किया।

Spread the love

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी सगी भाभी को बस स्टैंड तक छोड़ने के बहाने उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। रेप में कामयाब न हुआ तो गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को चकमा देने और सबूत को मिटाने के लिए शव को आग में जलाने का प्रयास किया। यह पूरा मंजर 12 साल की बेटी ने अपनी आंखों से देखा तो पुलिस को सूचना दी।



पूरा मामला नदीगांव थाना क्षेत्र के कुरचौली गांव का है। यहां पर रविवार को देवर अविनाश शर्मा अपनी भाभी को नदीगांव बस स्टैंड छोड़ने के लिए निकला, लेकिन रास्ते में उसने भाभी के साथ जबरन रेप करने का प्रयास किया। इसमें वह कामयाब नहीं हुआ तो धारदार हथियार से उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए महिला के शव को जलाने का प्रयास किया। इस पूरी घटना को मृतका की 12 साल की बेटी ने आंखों से देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पति ने बताया भाई बनाना चाहता था अवैध संबंध

मृतका के पति सतीश के मुताबिक, उसकी पत्नी पूजा अपने मायके ग्वालियर के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में उसके भाई अविनाश ने उसे बस स्टैंड तक छोड़ने की बात कही और फिर बीच रास्ते से अपनी भतीजी को भगा दिया और फिर खेत पर ले जाकर उसके साथ संबंध बनाना चाहा, जब पूजा ने इस बात का विरोध किया तो धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और उसके शरीर में आग लगा दी। यह सब उसकी बेटी ने देखा, तब पुलिस को सूचना दी। वहीं, सतीश का कहना है कि उसका भाई अविनाश आए दिन झगड़ा करता था, और एक बार घर में आग लगा चुका है। 12 साल की बेटी ने बताई चाचा के जुर्म की दास्तां मृतका पूजा की 12 बेटी साल की बेटी खुशी अपने मां के साथ घर से निकली थी। उसने बताया कि उसकी मां पूजा ग्वालियर जा रही थी। रास्ते में उसका चाचा घूमा फिरा कर मम्मी को खेत पर ले गया। मम्मी ने कहा कि मुझे बस में बैठा दो फिर तुम लोग चले जाना, लेकिन चाचा ने डांटकर जबरन हम लोगों को वहां से भगा दिया, लेकिन हम मंदिर में रुक गए और 15 मिनट के बाद चीख की आवाज सुनी तो घर जाकर ये सब दादी को बताया कि चाचा ने मम्मी को आग लगा दी।



आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार ने बताया कि पूरी घटना नदीगांव थाना क्षेत्र के कुरचौली गांव की है। जिसमें महिला के पति सतीश ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मृतका के सगे देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा गया है।


Share
error: Content is protected !!