GA4

सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री धामी सरकार उत्तराखंड का संरक्षण प्राप्त भू माफियाओं ने फर्जी एससी एसटी एक्ट में भिजवाया था जेल, परिवार नें शुरू किया जेल में भूख हड़ताल।

Spread the love

टिहरी गढ़वाल। अन्न त्याग दिनांक 4 जनवरी 2023 से जेल में बंद संविधान द्वारा घोषित अभियुक्तों गणों की मांग। सेना के शहीद राइफलमैन स्वर्गीय श्री सोहनलाल भट्ट गढ़वाल की बहन है नाबालिक बच्चे की मां लक्ष्मी देवी।



सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री धामी सरकार कैबिनेट उत्तराखंड का संरक्षण प्राप्त भू माफियाओं ने भिजवाया था जेल, हड़पना चाहते हैं लक्ष्मी देवी की भूमि। के विरोध में जेल में बंद उक्त पीड़ितों नें सरकार की बर्बर नीतियों के विरोध में जेल के अंदर अमरण अनशन व भूख हड़ताल शुरू किया है।


धामी कैबिनेट के धनपशु मंत्री सुबोध उनियाल के सहयोग से ब्राह्मण परिवार को अबोध के साथ भेजा गया फर्जी एससीएसटीएक्ट में जेल, जमीन हड़पनें की नियोजित साजिश।

आखिरी सच नें अकेले उठाया था तथ्यात्मक मुद्दा


अमरण अनशन पर बैठे ब्राह्मण परिवार की प्रमुख मांगें

1-हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा की जाए जामरी काटल तपोवन मुनी की रेती स्थित उनके निवास पर बिजली पानी का कनेक्शन शीघ्र दिया जाए।



2- भू माफियाओं से संविधानान्तर्गत घोषित अभियुक्तों गणों के परिवार व संपत्ति की रक्षा की जाए। भू माफियाओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

3-भू माफियाओं की धमकी जमानत पर जेल से बाहर आए तो फिर भेजेंगे जेल। आखिर सरकारें क्या करना चाहती हैं?


Share
error: Content is protected !!