GA4

5000 से ज्यादा मामलों में राष्ट्रपति को लेटर डालने वाला एक है जीवन कुमार मित्तल।

Spread the love

विलक्षण। किसी एक समस्या के समाधान के लिए कोई राष्ट्रपति को 5000 बार लेटर डाल देता है। किसी एक समस्या पर किसी ग्रुप के 5000 लोग राष्ट्रपति को लेटर डाल देते हैं। 5000 से ज्यादा मामलों पर राष्ट्रपति को लेटर डालने वाला एक ही है: जीवन कुमार मित्तल। जीवन जी ने जनहित के मामलों पर ऑब्जेक्शन और सजेशन भेजे हैं ऑनलाइन 2012 से आज तक रेगुलर।

कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका आदि में प्रशासनिक सुधार पर बड़े साहस में साथ लिखा है। जीवन जी द्वारा भेजे गए कई सुझावों पर भारत सरकार ने गौर किया और कानून आदि में व्यवहारिक संशोधन आदि किया।



जीवन जी का कहना है जो तर्कसंगत भी है कि  सरकार की आलोचना अपराध नहीं है। RTI से आप कोई सूचना दे नहीं सकते। RTI से आप हर सूचना ले नहीं सकते। PIL सरल नहीं है और बहुधा जज आदि नाराज हो जुरमाना, फटकार आदि करते हैं। जीवन जी किसी की व्यक्तिगत आलोचना पर नहीं बल्कि सिस्टम की उदासीनता, कमियों, गलतियों, चीटिंग, बेवकूफियों, भूलों, लापरवाहियों, लीपापोती आदि पर व्यवहारिक हल के साथ लिखते हैं।

जीवन जी का सारा कार्य यहाँ है देखनें के लिए क्लिक करें।

President Secretariat साइट पर साल में 40000 के लगभग रिक्वेस्ट होती हैं और उन में से लगभग 3% जीवन जी की होती हैं। जीवन जी ने 2012, से 2017 और 2022 में राष्ट्रपति चुनाव हेतु फॉर्म भरे। सब गूगल पर उपलब्ध है। हर आम और ख़ास आदमी की हर आम और खास समस्या पर गौर कर बेझिझक खुलकर लिखा। आम आदमी की सोच जहाँ खत्म होती है जीवन जी की सोच वहां से शुरू होती है।



देश में आज भी घोर अशिक्षा, गंदगी, गरीबी है। 99% से ज्यादा लोग होनी को स्वीकार कर किसी परिवर्तन की कभी नहीं सोचते। जीवन जी की सोच है कि सरकार को जनसूचना पोर्टल शुरू करना चाहिए जहाँ कोई भी कभी भी कैसी भी सूचना दे सके। नीतिगत मामला/ पालिसी मैटर के नाम पर हजारों मामलों पर कहीं कोई सुनवाई नहीं होती। आप जनहित से सम्बंधित अपने मन की हर बात राष्ट्रपति सचिवालय को भेजिए

सूचना लेना अगर अधिकार है तो सूचना देना भी अधिकार है।



जजों की ऊँची जाति के क्रम में जीवन जी।

हर समाचार पत्र में छप रहा है: अधिकाँश जज ऊँची जाति से।” यह संविधान का और न्याय सिस्टम का उपहास है। इस से आम नागरिक को कोर्ट पर ऊँगली उठाने का मौका मिल रहा है। जाति की बात करना बैन होना चाहिए ताकि देश तरक्की कर सके।
Your Request/Grievance Registration Number is PRSEC/E/2023/0001315

बच्चों की शिक्षा के मुद्दे पर जीवन जी

हर साल करोड़ों बच्चे पैदा होते हैं और कई मिलियन स्कूल नहीं जाते। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर बच्चा प्राइमरी तक शिक्षा अनिवार्य ले। इस के लिए बच्चे को उसके माता पिता के आधार से ट्रेस कर बच्चे का निकटतम स्कूल में दाखिला करवाना सरकार की प्राथमिकता होना चाहिए। आधार के माध्यम से सरकार के पास हर बच्चे का निवास डाटा होता ही है। बच्चे की आयु 3 वर्ष होने पर माता पिता को शिक्षा हेतु दाखिले हेतु मोबाइल पर सन्देश भेजना अनिवार्य होना चाहिए। Your Request/Grievance Registration Number is PRSEC/E/2023/0001230



वाहन स्ट्रक्चर पर जीवन जी

हर नए वाहन में आगे पीछे और साइड में सब जगह कर्व से, सॉफ्ट बनाया जाता है ताकि टक्कर से किसी पैदल वाले को ज्यादा हानि न हो। ट्रक, टेम्पो, टैक्सी, बस आदि सभी कमर्शियल वाहन आगे पीछे और सभी साइड में अपने वाहन की सुरक्षा हेतु लोहे से एंगल, टी आदि से नुकीले जाल आदि का काम करवा लेते हैं जिससे जरा सी टक्कर से सामने वाले पद यात्री को भारी चोट लगती है। ऑटोमोबाइल की भाषा में इसे बुल्ल गार्ड कहते हैं। लोहे के हलके गोल पाइप से बने गार्ड कम हानि देते हैं। दोपहिया में लोग सॉफ्ट पाइप से सब तरफ के कवर लगवा लेते हैं और यह कम हानिकारक होते हैं। माल वाहनों के बुल्ल गार्ड की टक्कर से ही हर साल लाखों की मौत होती है। पद यात्रियों की सुरक्षा हेतु किसी वाहन में मजबूत लोहे से भारी नुकीले बुल्ल गार्ड पर जुरमाना होना चाहिए।
​Your Request/Grievance Registration Number is PRSEC/E/2023/0001475


Share
error: Content is protected !!