GA4

सफाई कर्मियों के भरोसे रानीगंज सीएससी, समय से कभी नहीं आते रानीगंज सीएससी में अधीक्षक व कर्मचारी।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। सफाई कर्मियों के भरोसे चलती है रानीगंज सीएससी। समय से नहीं आते रानीगंज सीएससी में ना अधीक्षक व न कर्मचारी। मरीजों को नहीं मिल पाता सरकारी इलाज दर- दर भटकने के मजबूर हुए मरीज।

रानीगंज सीएससी के अधीक्षक की मनमानी से क्षेत्र की जनता परेशान। आज सुबह 10:00 बजे जब मरीज पहुंचा रानीगंज सीएससी में इलाज के लिए तो मौके पर नहीं मिले कोई डॉक्टर व कोई स्टाफ। दलालों के भरोसे चल रही है रानीगंज सीएससी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के सपनों पर पानी फेर रहे रानीगंज अधीक्षक सचिन शुक्ला। पहले भी कई ऐसी घटनाएं रानीगंज सीएससी में आ चुकी है।
बड़ा सवाल। जब सरकार डॉक्टरों को पेमेंट देती है तो आखिर डॉक्टर क्यों नहीं समय से ड्यूटी पर आते।

अब देखना यह है कि प्रतापगढ़ के CMO को इस बात को संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करते हैं। आज सुबह 10:00 बजे के बाद भी कोई डॉक्टर मौके पर नहीं मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।


Share
error: Content is protected !!