उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्रों ने अल्प मानदेय में वृद्धि व समायोजन के सम्बन्ध में प्रदेश स्तर पर होने वाले एक दिवसीय विशाल धरना के लिए संगठन की बैठक उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और विकास खंड स्तर पर हो रही है।
आपको बता दें कि विगत एक सप्ताह पूर्व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्राथमिक शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन अपने अपने जनपद के जिलाधिकारी को सौंपा था, जिसमें मांग की गई थी, यदि 10 जनवरी तक हमारे मांगपत्र पर शासन विचार कर फैसला नहीं लेती है तो विवश होकर हमारा संगठन 12 जनवरी को लखनऊ के इको गार्डन में “शिक्षामित्र सम्मान बचाओ स्वाभिमान” रैली का आयोजन करेगा।
बहराइच जिले के मिहींपुरवा के बीआरसी भवन पर संगठन के जिलाध्यक्ष, शिव श्याम मिश्र ने शिक्षामित्रों से अपील करते हुए कहा आप सभी 12 जनवरी को इको गार्डन पहुंचकर शिक्षामित्र सम्मान बचाओ स्वाभिमान रैली को सफल बनाएं। मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र मिहींपुरवा के परिसर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ओर से लखनऊ के इको गार्डन में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन के संबंध में एकजुटता के लिए तथा धरने की तैयारी पर चर्चा की गई।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 12 जनवरी को लखनऊ के इको गार्डन में शिक्षामित्र सम्मान बचाओ स्वाभिमान रैली का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में सम्मिलित होने हेतु एक आवश्यक बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र मिहींपुरवा पर हुई, जिसमें संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रज्जन खां ने कहा- प्राथमिक शिक्षामित्रों की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इको गार्डन में होने वाले एक दिवसीय विशाल धरना – प्रदर्शन में सम्मिलित होने के लिए मिहींपुरवा ब्लाक के शिक्षामित्र भाई- बहन 12 जनवरी को प्रातः 4 बजे मिहींपुरवा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्रा, ग्रीष जयसवाल, प्रवीण तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष रज्जन खां, संरक्षक सत्येंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष मो० जुबेर, प्रभारी भरत लाल मौर्य, अनिरुद्ध यादव, गुरुशरण सिंह, रिजवान अली, छंगा राम, रमाशंकर, मालती देवी, सोनमती देवी, सविता सिंह, करमजीत कौर, पारसनाथ पाल, अशोक कुमार, वजूद खां, अजय मदेशिया, हारुन खां, कमलेश कुमार शर्मा जयनारायण सहित भारी संख्या में शिक्षामित्र भाई- बहन मौजूद रहे।