GA4

धर्मापुर में हर घर जल योजना अंतर्गत, मानव संसाधनों संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारम्भ- विपिन सिंह की रिपोर्ट

Spread the love

गोंडा। आज दिनांक 13 जनवरी को विकास खण्ड धर्मापुर मे “जल जीवन मिशन – हर घर जल योजनान्तर्गत तकनीकी/  कुशल मानव श्रम को उनके रूचिनारूप विषय में क्षमता संवर्धन कर दक्ष करना व शुरूआती संसाधनों हेतु दो दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय क्षमता संवर्धन/ प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें कार्यक्रम के अन्त में जरूरी टूलों की किट प्रतिभागियों को दी गयी।

इस प्रशिक्षण मे प्लम्बर, फिटर, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक, पम्प आपरेटर एव मोटर मैकनिक को ट्रेडवार प्रशिक्षण की व्यवस्था किया गया था।
इस अवसर पर धर्मापुर विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी आदरणीय श्री काशीनाथ सोनकर जी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तथा तकनीक कर्मियों को किट वितरण किया गया जिसमें उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजन में अहम भुमिका निभाई गई।

इस तकनीक प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तकनीकी कर्मी प्रशिक्षित होकर टूल किट प्राप्त कर अपने आय मे वृद्धि करें तथा स्वरोजगार की तरफ बढ़े तथा अपने परिवार की बेहतर देखभाल करनें में सक्षम होकर राष्ट्रीय उन्नति में भागीदारी करें।

प्रशिक्षण में संस्था से विभूति नारायण, जयराम, अंकिता उपाध्याय, दीपक पाठक , राजकुमार पाण्डेय, सुबाष चन्द्र यादव, सत्यप्रकाश,  पुनीत, मानस आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों को अपने जनपद और गाँवों में रोजगार से जोड़ने में पाथ संस्था के जिला परियोजना अधिकारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

श्री उपाध्याय ने कहा कि यदि सभी हाथ कार्य कुशल हो जाये तो एक दिन ऐसा भी आयेगा जब हमारे जनपद के लोग दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिये नहीं भटकेंगे।


Share
error: Content is protected !!