GA4

मुख्य अभियन्ता गोरखपुर के द्वारा Quess corp Ltd ने जिले के लिए बिलिंग सहायता केंद्र का शुभारम्भ किया।

Spread the love

गोरखपुर। चेयरमैन श्री एम0 देवराज, (उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड) प्रबंध निदेशक पूर्वांचल – श्री शम्भू कुमार एवं डायरेक्टर कामर्सियल श्री राजेंद्र प्रसाद के दिशा निर्देश में मुख्य अभियन्ता श्री आशु कालिया के द्वारा Quess corp Ltd ने गोरखपुर जिला के लिए बिलिंग का HELP DESK (सहायता केंद्र) का सुभारम्भ किया गया | जिसकी सेवाएँ 11 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगा|

इसमें अधीक्षण अभियन्ता (शहर) श्री यू सी वर्मा, अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण प्रथम) श्री विनोद कुमार एवं अधिशासी अभियंता गोरखपुर EUDD-3rd & 4th के श्री विनोद चौधरी एवं श्री अविनाश गौतम के साथ Quess corp Ltd के DGM श्री रोहित मौर्या, क्लस्टर हेड श्री शैलेन्द्र द्विवेदी एवं जोनल मेनेजर अखिलेश दिवाकर, Quess Customer care head शुषमा शुक्ला, मनीष चौधरी एवम गोरखपुर के सर्किल मैनेजर (श्री अनूप प्रताप सिंह, श्री अभिनव तिवारी, श्री नरेन्द्र शर्मा) और डिवीज़न एवं सब डिवीज़न सुपरवाइजर EUDD 1st श्री सत्यप्रकाश मिश्र, अनुराग राय उपस्थित थे|


Share
error: Content is protected !!