GA4

तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के चहते स्टार एक्टर सुनील होलकर नहीं रहे।

Spread the love

तारक मेहता का उलटा चश्मा और कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करने वाले दर्शकों के चहते स्टार एक्टर सुनील होलकर नहीं रहे। 40 साल के सुनील होलकर के परिवार उनकी मां, पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। वो नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म गोष्ट एका पैठाणीची में काम कर चुके हैं।

जीते कई दिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील होलकर लीवर सोरायसिस की बीमारी से पीड़ित थे। ऐसे में वो लगातार डॉक्टर्स से कंसल्ट कर रहे थे। शुक्रवार 13 जनवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली। दर्शकों को आज भी तारक मेहता का उलटा चश्मा में उनके किरदार की एक्टिंग और जोरदार ठहाके याद हैं।

माफी मांगना चाहता हूं

सुनील होलकर को शायद अपनी मौत का पहले ही एहसास हो गया था। अपने दोस्त को सुनील ने आखिरी मैसेज लिखा था। व्हाट्स ऐप पर अपने दोस्त को लिखते हैं कि कि ये उनकी लास्ट पोस्ट है. वो सभी को अच्छे से अलविदा कहना चाहते थे और सबसे मिले प्यार के लिए धन्यवाद। साथ ही सुनील उनसे हुई गलतियों की माफी मांगना चाहते थे। उनके इस मैसेज को उनके दोस्त ने आगे पोस्ट किया था।

कला से कमाल

सुनील होलकर के एक्टिंग सफर की अगर बात करें, तो एक्टर ने अशोक हांडे के चौरंग नाट्य संस्थान में कई सा काम किया। सुनील को हमेशा से ही एक एक्टर और कथावाचक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 12 से भी ज्यादा सालों तक थिएटर के जरिए रंगभूमि को कई कमाल के किरदार दिए। महज 40 की उम्र में उनका यूं जाना कला जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।


Share
error: Content is protected !!