GA4

पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र के 20 परिषदीय स्कूलों द्वारा निर्देशों की अनदेखी, परिणाम डीबीटी का कार्य अपूर्ण, जिम्मेदारों को नोटिस जारी।

Spread the love

तमाम बार फोन कॉल और व्हाट्सएप के जरिए शिक्षकों को टीचर लॉगिन पर पेंडिंग एवं अनसीडेड खातों को सीडेड कराने के निर्देश दिए गए। आरोप है कि बीआरसी क्षेत्र के 20 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने निर्देशों की अनदेखी की। इससे डीबीटी का कार्य पूरा नहीं हो सका। बीईओ ने चिह्नित शिक्षकों को नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी है कि पेंडिंग कार्य को तत्काल निपटा दें।

बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों में नामांकित बच्चों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) की धनराशि बैंक खाते में भेजी जाती है। ताकि बच्चों के अभिभावक इन रुपयों से यूनीफॉर्म, बैग, जूता- मोजा, स्टेशनरी, स्वेटर आदि खरीद लें।

पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र के स्कूलों में तकरीबन 60 हजार से अधिक बच्चे नामांकित हैं। इनमें 55 हजार से अधिक बच्चों को डीबीटी का लाभ मिल चुका है। बताते हैं कि अभिभावक- छात्र आधार वेरीफाइड न होने, अभिभावक- छात्र आधार पेंडिंग होने, छात्र आधार सीडेड न होने से तमाम बच्चे डीबीटी से वंचित हैं। विभाग छात्र-अभिभावक के बैंक खाते सीडेड कराने के लिए बेहद जोर दे रहा है। इसको लेकर बार- बार निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन कुछ शिक्षकों की लापरवाही से टीचर लागिन पर पेंडिंग एवं अनसीडेड खातों को सीडेड नहीं कराया जा सका है।

इन स्कूलों के शिक्षकों को जारी हुए नोटिस

बीआरसी क्षेत्र के गांव रामनगर, विजयनगर, चांटफिरोजपुर, रमनगरा, गढ़ाकलां, श्रीनगर, हरीपुर किशनपुर,कन्या पूरनपुर, बीरखेड़ा में संचालित कंपोजिट स्कूल, केसरपुरकलां, लालपुर अमृत, रंपुरा फकीरे के यूपीएस और धुरिया पलिया, बघा मझारा, रंपुरा फकीरे, कलीनगर, पूरनपुर नंबर एक, शिवनगर, सुआबोझ, राणाप्रताप नगर के प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।

बीआरसी क्षेत्र में संचालित परिषदीय स्कूलों में नामांकित अधिकांश बच्चों को डीबीटी की धनराशि मिल चुकी है। कुछ बच्चे हैं जो डीबीटी से वंचित हैं। टीचर लॉगिन आईडी पर पेडिंग एवं अनसीडेड खातों को सीडेड कराने की शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई। कुछ शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। उनको अंतिम चेतावनी नोटिस दिया गया है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

विजय वीरेंद्र सिंह बीईओ, पूरनपुर।


Share
error: Content is protected !!