GA4

दो जुड़वा भाईयों का जीवन 900 किमी दूर लेकिन मौत एक जैसी।

Spread the love

राजस्थान। बाड़मेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के दो जुड़वां भाईयों की मौत ने सारे शहर को चौंका दिया है। दरअसल, इन दो जुड़वा भाईयों का जन्म एक साथ और मौत भी एक साथ ही चुनीं और तो और मौत का रस्ता भी एक जैसा ही चुना।

दरअसल, यहां 26 साल पहले एक साथ जुड़वा के रूप में जन्मे दो भाइयों की मौत भी एक साथ हो गई। इतना ही नहीं दोनों भाईयों को मौत भी एक जैसी ही आई, जबकि दोनों एक- दूसरे से 900  किलोमीटर दूर अलग- अलग राज्यों में रहते थे। बता दें कि एक भाई छत से फिसलकर गिरने से मौत हो गई तो दूसरे भाई की पानी में फिसलकर गिरने से मौत हो गई। दोनों भाइयों का नाम सोहन सिंह और सुमेर सिंह था। गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

दरअसल, इन दोनों भाईयों का जन्म लगभग ढाई दशक पहले बाड़मेर में हुआ था। एक रिपोर्ट के अनुसार, अपनी शुरुआती पढ़ाई पुरी करने के बाद एक भाई गुजरात की एक टेक्सटाइल कंपनी में नौकरी करने लगा था जबकि दूसरा भाई जयपुर में रह कर सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती की तैयारी करता था।

बीते बुधवार घरवालों को खबर मिली कि सुमेर गुजरात के सूरत में फोन पर बात करते हुए छत से गिर गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। मौत की खबर सुनकर दूसरा भाई सोहन सिंह भी घर आया और गुरुवार की सुबह वाटर टैंक में फिसलकर गिर गया और उसकी भी मौत हो गई। वहीं अब दो जवान बेटों की मौत से परिवार के लोग सदमें में हैं।


Share
error: Content is protected !!