GA4

उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू और बीजेपी के बीच दूरियां पैदा करवाई, कुशवाहा का जेडीयू से बहिष्कार तय।

Spread the love

पटना। बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच दरार डालने वाले नेता का नाम सामने आ गया है। एक खबर के मुताबिक मोदी सरकार में मंत्री रहे और फिर अलग होकर नीतीश के साथ गए उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू और बीजेपी के बीच दूरियां पैदा की। मीडिया रिपोर्ट्स नें जेडीयू सूत्रों के हवाले से बताया है कि उपेंद्र कुशवाहा लगातार गठबंधन विरोधी बयानबाजी कर रहे थे। उनका इरादा नीतीश सरकार में मंत्री पद लेना था। ऐसा न होने के कारण अब वो नीतीश के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में फिलहाल जेडीयू से भी उपेंद्र कुशवाहा की छुट्टी होनी तय लग रही है।

बता दें कि समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर जेडीयू की शोकसभा में भी उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साध दिया था। शोकसभा में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि जिन शरद यादव ने देश में कई नेताओं को राजनीति के शिखर पर पहुंचाया, उन्होंने आखिरी वक्त में उनसे मुंह मोड़ लिया था। उपेंद्र ने कहा था कि भगवान ऐसा अंत किसी को न दें। उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में जब गए, तो नीतीश ने उन्हें काफी सम्मान दिया। उनको जेडीयू संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया और एमएलसी बनाकर विधान परिषद भी भेजा था।

जेडीयू के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अब उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। सूत्रों ने मीडिया को बताया कि उपेंद्र की वजह से ही बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते में दरार पड़ी। इस सूत्र ने मीडिया से कहा है कि उपेंद्र जहां जाना चाहें, जा सकते हैं। इस सूत्र ने ये भी कहा कि मंत्री बनने का उपेंद्र कुशवाहा को लालच था। मंत्रीपद न मिलने की वजह से उपेंद्र अब लगातार पार्टी और नीतीश विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं।


Share
error: Content is protected !!