हरदोई। भाजपा सरकार में जहाँ मुख्यमंत्री बार- बार पत्रकारों के साथ अभद्रता व अभद्र व्यवहार करनें को लेकर बड़ी- बड़ी बातें करते है। वहीं पुलिस विभाग पर कौन व क्यों नही करता कार्यवाही आखिर क्यों हुई पुलिस बेलगाम।
पिहानी कोतवाली को लागी किसकी नजर, कोतवाल के साथ साथ चौकी इंचार्ज की भी बुद्धि हुई भ्रष्ट, पत्रकारों को सिखाते चड्ढी पेंट पहनना, पत्रकारों को लगातार मिल रहीं धमकियां शासन प्रशासन बना अनजान, वीडियो सुरक्षित, न्याय के लिए युद्ध होगा जारी- मण्डल उपाध्यक्ष
चौकी जहानीखेड़ा के इंचार्ज के बिगड़े बोल पत्रकारों को बुलाकर देते धमकी
निष्पक्ष लिखने वालों को मिलतीं धमकियां, फर्जी मुकदमों की धमकियां। योगी राज में अफसर सही कायम जनता परेशान। सरकार दे ध्यान। कोतवाल पिहानी सरकार को कर रहे बदनाम।
चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा पत्रकार के जाते ही उसका फोन जमा करा लेते हैं और बोलते हैं आपको चड्डी पहनना आता नहीं है पैंट पहनना सीख रहे , चौकी जहानीखेड़ा पर पत्रकार आये या फरियादी चौकी इंचार्ज अपनी क़ानून की 35 किताबो का नॉलेज बताकर योगी सरकार को खुली चुनौती देकर फरियादी और पत्रकार को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की देते रहते हैं धमकी, चौकी इंचार्ज को जहाँ पैसो की बात आते फिर नहीं दिखती गरीव जनता न दिखता पत्रकार ऐसे में जहानीखेड़ा की गरीव जनता नहीं सेफ।