जोशीमठ। जोशीमठ की रक्षा के लिये महायज्ञ आरम्भ ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में आज प्रातः नृसिंह मन्दिर परिसर में जोशीमठ बचाओ महायज्ञ शुरु हुआ जिसके अन्तर्गत सहस्र चण्डी महायज्ञ की शुरुआत हुई।
महायज्ञ अगले 100 दिन तक चलेगा
पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने बताया कि हर विपरीत परिस्थिति में देवी ही हमारी रक्षा करती है। ये महायज्ञ अगले 100 दिन तक चलेगा जिसमें लगभग 10 लाख से अधिक आहुतियां दी जाएंगी।
प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने तहसील पहुँचे शंकराचार्य जी महाराज
पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि ये लोकतंत्र की खूबसूरती है, कि हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहकर सदा उसे मनवा सकते हैं, बशर्ते हमारे अन्दर कोई फूट ना हो। हम यदि एक रहेंगे तो सदा हमारी विजय होगी।
ज्योतिर्मठ आपदा सेवालय लोगों की सेवा में तत्पर
ज्योतिर्मठ आपदा सेवालय लोगों की सेवा में तत्पर रहे, पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने ज्योतिर्मठ आपदा सेवालय के सदस्यों को मार्गदर्शन किया कि आप लोग क्षेत्र में, राहत शिविरों में जाकर लोगों की सदा सहायता करते रहें, नर सेवा ही नारायण सेवा है आनन्द सती ज्योतिर्मठ के पुरोहित बनाए गए।