सूर्य बक्स मिश्रा वा सगे भाई राज बख्श मिश्रा के घर सालों से काम करने वाली बुधना निषाद की संदिग्धवस्था में मौत का
अयोध्या। बीकापुर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने बीकापुर के चांदपुर निवासी सूर्य बक्स मिश्रा वा सगे भाई राज बख्श मिश्रा के घर सालों से काम करने वाली बुधना निषाद की संदिग्धवस्था में मौत उस समय हुई जैगुआर बगल खेत से बथुआ लेने गई थी। महिला की अज्ञात कारणों से मौत हो गई।
जिसका प्राथमिकी अपराध संख्या 29/2023 अंतर्गत धारा 304 ए में बीकापुर कोतवाली में 16 जनवरी को दर्ज की गई थी। जिसके बाद में दबाव के चलते धारा 304 आईपीसी में बदल कर दोनों भाइयों को बीकापुर कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया।
उपरोक्त मामले में न्याय की मांग करते हुए अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी व श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपरोक्त तो दोनों ब्राह्मण भाइयों को फर्जी फसाने की न्याय प्रिय विवेचना करने की मांग पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर से दूरभाष पर वार्ता करके किया है।
बताया है कि आज एसएसपी से प्रतिनिधि मंडल मिलेगा और बताएंगा कि कानून व्यवस्था दबाव में चलेगी या निष्पक्ष काम होगा। कहा की उन्होंने एसएसपी से मिलने का प्रयास किया लेकिन मीटिंग में होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी है।
कहा कि न्याय ना मिलने पर परिषद उपरोक्त लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। कहा कि कुछ नेताओं के इशारे पर पुलिस ने धारा सुबह बदली है जो गलत है।