जौनपुर। जिले में भोले भाले बेरोजगारों को ठगने के लिए गैर जनपद से आकर नगर में डेरा डाले दो महिलाओं समेत आधा दर्जन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये लोग बेरोजगारों को अपनी जाल में फंसाने के लिए हाईटेक शो रूम बनाया था तथा अच्छी जॉब दिलाने के लिए प्रचार प्रसार का प्रयोग कर रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार के अनुसार इस रैकेट का शिकार एक युवक ने थाना लाइन बाजार मे रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच के क्रम में थानाध्यक्ष लाइन बाजार आदेश त्यागी, उ०नि० मनोज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी मय हमराह व उ०नि० रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस के साथ धन्नेपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि धन्नेपुर चौराहे पर मौर्या मेडिकल के बगल में पाल साहब के मकान में कुछ लोग नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेते हैं, तथा फर्जी नियुक्ति पत्र देते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के साथ पाल साहब के मकान पर पहुँची।
उच्चाधिकारियों के निर्देश व नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मकान की तलाशी ली गई तो कुछ व्यक्ति व महिला मिली जिनसे उनका नाम पता पूछा गया तथा कमरे से ही 12 मोबाइल 03 गूगल- पे बार कोड, 03 बैग में नौकरी दिलाने वाले विज्ञापन पम्पलेट, एक बैग मे कुल 210 फर्जी भरा हुआ फार्म, 12 एटीएम, 04 मोहर, एक मोहर पैड 01, वाईफाई एयरटेल राउटर, 04 फर्जी आईडी पर बनी सीम, तलाशी के 4615 रुपये तथा आफिस के बाहर खङा एक मोटर साइकिल व 01 अल्टो मारुती कार बरामद हुई।
कड़ाई से पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद जौनपुर व आसपास के जनपद में विभिन्न कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर पम्पलेट छपवाकर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर देते हैं, जब पम्पलेट पर छपे हुए मोबाइल नम्बरों पर काल आती है तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर दिल्ली के रहने वाले मो० सोएब के मो०नं० – 9058387535 तथा कानपुर के अनुराग कुमार के मो०नं० – 9260902553 पर फोन पे के माध्यम से पैसा मंगाते हैं, तथा फर्जी नियुक्ति पत्र जरिए व्हाट्सएप भेज देते है तथा ड्रेस व ट्रेनिंग के नाम पर और पैसे की मांग करते है, तथा पैसा मिलने के बाद ज्वाइनिंग मांगने पर समय देकर टालमटोल करते रहते है, जब काफी पैसा इकठ्ठा हो जाता है तब हम लोग आफिस बन्द करके भाग जाते हैं, तथा इस्तेमाल किए सिम को बन्द कर तथा पुनः दूसरे जनपद में फर्जी आईडी से नया सिम लेकर पुनः कार्य शुरू करते है।
पकङे गये अभियुक्तों को उनके अपराध का बोध कराकर हिरासत पुलिस लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा उपरोक्त अभियुक्तों के द्वारा किए गए अन्य जनपदों में किए गए अपराधों से सम्बन्धित अभियोगों की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. पंकज कुमार पुत्र महन्तु मौर्या निवासी मेवपुर थाना कदौली कला जनपद सुल्तानपुर।
2. सत्यप्रकाश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी गौहनिया थाना गोसाइंगंज जिला आयोध्या।
3. अंकुर कुमार पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी अखईपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर।