लूटी गई कार्बाइन बरामद, दिन दहाड़े गोली बरसाने की फिराक में था सनकी।
मध्य प्रदेश (रमेश श्रीवास्तव)। लोगों ने घेरकर बदमाश को दबोचा। सुल्तानपुर में चलती ट्रेन में गनर की हत्या कर फरार हुआ था बदमाश, सुल्तानपुर से दो माह पूर्व माह पूर्व चलती ट्रेन में विधायक के गनर की हत्या कर कार्बाइन लूटने वाले मामले का पर्दाफाश लगभग हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर से लूटी गई कार्बाइन से शातिर बदमाश मध्य प्रदेश जनपद के छिंदवाड़ा थानाक्षेत्र को दहलाने वाला था। मौके से बाजार वासियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लाठी डंडा लेकर व्यापारी से लूट का प्रयास कर रहे अभियुक्त को छोटी बाजार क्षेत्र से पकड़ लिया है।
पुलिस ने उक्त कार्बाइन के नंबर का मिलान किया तो सुल्तानपुर जनपद के उसी कार्बाइन से मैच कर गया जो यहां से गत अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में लूटी गई थी। आज मध्य प्रदेश प्रान्त की छिंदवाड़ा पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चाकू भी बरामद किया है, दावा किया जा रहा है, यह वही चाकू है जिसे सनकी युवक ने विधायक के गनर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया था।
25 अक्टूबर को सुल्तानपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में कांस्टेबल राकेश कुमार की हत्या कर सरकारी कार्बाइन लूटने वाले भगौड़े फौजी संदीप यादव को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की जनता ने बहादुरी दिखाते हुए पकड़ लिया, लूटी गई कार्बाइन और एक चाकू बरामद। @Uppolice @dgpup @CMOUP @MPPoliceOnline
— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) January 17, 2023