GA4

गंगाविलास क्रूज, जिसमें हर रात शराब- कबाब और शबाब की शानदार पार्टियां होंगी….. पर सामाजिक संचार माध्यमों पर वाद शुरू।

Spread the love

पृथ्वी की सबसे पवित्र नदी गंगा मैया पर गंगाविलास क्रूज चलाया जा रहा है, जिसमें हर रात शराब- कबाब और शबाब की शानदार पार्टियां होंगी..

गंगा मैया की पवित्र धारा के उपर विदेशी और देशी अमीरजादे दारु और मुर्गे का लुत्फ़ उठाते हुए विदेशी नृत्य का आनंद लेंगें..

गंगा विलास का चालन गंगा में करना हिन्दू आस्था के विरुद्ध एक सप्ताह में मांगों को ध्यान दें अन्यथा होगी संवैधानिक कार्यवाही- अरूण पाठक

 

घनघोर आश्चर्य इस बात का है कि देश में एक अत्यंत प्रतिभावान और प्रखर हिंदुत्व वादी #Boycott गैंग जिनकी भावनाएं पिक्चर के एक दृश्य, विज्ञापन के एक डायलॉग और गानों के एक बोल पर भी आहत होकर तांडव करने लगती है……

ऐसे प्रतिभावान के होते हुए भी ये सब हो रहा है और उनकी भावनाएं एक राजनीतिक दल की निष्ठा के बोझ तले दुबककर उस वक्त का इंतजार कर रहीं हैं कि कब शाहरुख़ या आमिर खान की अगली मूवी आये और हम पुनः आहत हों….



जनवरी 2022 की एक पोस्ट का पोस्टर लेकिन आज यह भी सो गये।


Share
error: Content is protected !!