25 वर्षीय युवक को जिंदा जलाकर मार डालने से क्षेत्र में मची सनसनी।
जौनपुर (रमेश श्रीवास्तव)। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नारायनडीह में 23 वर्षीय युवक जिसका नाम विनोद यादव, उर्फ ननकू पुत्र रघुराज यादव को जलाकर मार डालने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। परिवार जनों ने बताया कि उक्त गांव का ही ननकू यादव का दोस्त डीएम यादव रात्रि 10:00 बजे घर से बुलाकर ले गया लेकिन सुबह तक विनोद नहीं आया। सुबह शौच के लिए जा रहे किसी युवक ने देखा कि उक्त गांव का ही एक पुरवा बरौल डीह के बाग में अर्ध रूप से जला शव दिखाई पड़ा।
25 वर्षीय युवक को जिंदा जलाकर मार डालने से क्षेत्र में मची सनसनी। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नारायनडीह में 23 वर्षीय युवक जिसका नाम विनोद यादव, उर्फ ननकू पुत्र रघुराज यादव को जलाकर मार डालने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। @RameshSrivasta की रिपोर्ट। pic.twitter.com/Y94kVM2kO2
— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) January 19, 2023