कुश्ती के खिलाड़ियों का जंतर मन्तर पर, बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुआ तेज।
दिल्ली। कुश्ती के खिलाड़ियों का जंतर मन्तर पर बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन तेज हुआ। वहीं जिम्मेदारों का भागना व मीटिंगों का दौर भी तेज हुआ है, जिसके क्रम में बातचीत तो शुरु हुई लेकिन कोई सार्थक हल का रास्ता नही निकल रहा है। लेकिन एक बात तो सार्वजनिक हो चली है, कि भाजपाइयों के चित्र व चरित्र में बड़ा झोल है।
India: @BJP4India Member of Parliament @sharan_mp slapping a wrestler on stage publicly for asking few questions. According to Indian lawyer @pbhushan1 "He has been accused of sexual harrasment by many female wrestlers." pic.twitter.com/SxR38xyY81
— Malik Ramzan Isra (@MalikRamzanIsra) January 19, 2023
खिलाड़ियों का बयान
मीटिंग में सिर्फ आश्वासन दिया गया है, किसी तरह का ठोस कदम या एक्शन लेने की बात नहीं की गई, हम रेसलिंग फेडरेशन को भंग करवाना चाहते हैं, हर जगह उनके लोग हैं, हमें केरल, महाराष्ट्र से फोन आ रहे हैं, जो पीड़ित रही हैं, हमारी PM से गुजारिश है कि इंसाफ करें- साक्षी मलिक।
खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। #BoycottWFIPresident#BoycottWrestlingPresident@PMOIndia @AmitShah @narendramodi
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) January 18, 2023
हमारे साथ 5- 6 महिला पहलवान हैं जिन्होंने इन शोषण का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं, हमें सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, हम सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो, हम केस दर्ज कराएंगे- विनेश फोगाट।
फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है। लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए?
अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे । #BoycottWFIPresident#BotcottWrestlingPresident— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) January 18, 2023
हम चाहते हैं कि फेडरेशन को बंद किया जाए क्योंकि फेडरेशन में वे अपने ही लोगों को बिठाएंगे, अगर इसका समाधान जल्दी नहीं निकला तो हम कानून का भी सहारा लेंगे- बजरंग पुनिया।
हमें जान का भी खतरा है, हमने पुलिस का प्रोटेक्शन भी नहीं ली है, जब शोषण होता है तो एक कमरे में होता है वहां कैमरे नहीं लगाए जाते हैं, वे लड़कियां भी हमारे साथ हैं जो इसे साबित कर सकती हैं- विनेश फोगाट।
#Jantarmantar pic.twitter.com/Q9otWpXoLw
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) January 18, 2023
यह है पूरा मामला
भारत के दिग्गज पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार (18 जनवरी) को धरने पर बैठ गए। उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कई कोच पर कई आरोप लगाए। इनमें स्टार पहलवान विनेश फोगाट द्वारा लगाया गया यौन शोषण का आरोप प्रमुख है। कल इस पूरे मामले पर बृजभूषण शरण सिंह ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। बृजभूषण ने कहा कि अगर ये सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। उन्होंने कहा कि पहलवानों के धरने के पीछे एक बड़े उद्योगपति का हाथ है।
Sad to see our Olympic wrestler are protesting. This not a small issue 👎
In any sensible country @sharan_mp would have been removed from every position and even forced to resign as an MP
More power to you @Phogat_Vinesh @BajrangPunia @SakshiMalik pic.twitter.com/SQQ6NcS8HT— ✨ (@Call_me_A__) January 19, 2023