उत्तर प्रदेश। आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ने से शीतलहर व गलन में आएगी कमी, 22 से बारिश के आसार। यूपी के कई जिलों में जहां धूप ने दिन में राहत दी है वहीं रात में पारा गिरने से ठिठुरन बड़ी है। आने वाले दो दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव के संकेत हैं। 22 जनवरी से बारिश की भी संभावना है।
लखनऊ. कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा में जहां दिन में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं रात में पारा गिरने से अभी भी कड़ाके की ठंड ठिठुरन और गलन का अहसास करा रही है। वहीं पीलीभीत, बहराइच, बरेली, बागपत, कौशाम्बी में ठंड का कहर अभी भी बरकरार है। दो दिन बाद मौसम में बदलाव के आसार हैं। वहीं IMD ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
हिमालय पर आए पश्चिमी विक्षोभ और हवा की दिशा बदलने से शुक्रवार को फिर से मौसम में बदलाव शुरू हो गया। पांच दिन से गलन व ठिठुरन का सामना कर रहे लोगों को बुधवार की रात शीतलहर से कुछ राहत मिली। गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक विक्षोभ के कारण तीन दिन तक हल्के बादल भी छाएंगे।
इसके बाद 22 जनवरी से आ रहे सशक्त पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25 जनवरी तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। तब दिन में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि वर्तमान में हवा की दिशा बदलकर दक्षिण पूर्वी हो गई है। इनमें नमी की अधिकतम मात्रा 91 प्रतिशत तक है।
अब तक हिमालय पर जो पश्चिमी विक्षोभ आए हैं, उनका कानपुर मंडल समेत गंगा के मैदानी क्षेत्र में ज्यादा असर नहीं पड़ा है। इसी वजह से अब तक वर्षा नहीं हुई, लेकिन 22 तारीख से लगातार दो सशक्त पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण आसमान में बादल घने हो सकते हैं और कई स्थानों पर बूंदाबांदी व हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण रात के तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी और दिन के तापमान में गिरावट होने के भी आसार हैं। फिलहाल अगले तीन दिन तक आसमान में ऊंचाई पर हल्के से मध्यम बादलों की आवाजाही रहेगी। दिन में मध्यम धूप भी खिलेगी। साथ ही रात से लेकर सुबह तक हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार हैं। शीतलहर के साथ ही गलन व ठिठुरन से मामूली राहत भी मिलने की उम्मीद है।
लखनऊ- 80 सीटों पर बीजेपी जीत के लिए बना रही भगवा प्लान,लोकसभा जीत के लिए बीजेपी युद्धस्तर पर कर रही मंथन,चुनाव की घोषणा से पहले पार्टी सभी 80 सीटों पर उपस्थिति दर्ज कराएगी,1-2 बार उपस्थिति दर्ज कराकर बीजेपी के पक्ष में बनाएगी माहौल,जून के बाद प्रधानमंत्री हर महीने लोकसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा,लोक सभा चुनाव से पहले चुनावी बिसात बिछाने के लिए तैयारी,लोकार्पण,उद्घाटन,शिलान्यास से 2024 जीतने का बना रहे प्लान,पहले चरण में अमित शाह, नड्डा, CM योगी सभाएं,सम्मेलन करेंगे,दूसरे चरण में लोकार्पण-शिलान्यास कर प्रधानमंत्री बनाएंगे माहौल
लखनऊ- सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए सिनेमा लवर्स डे,20 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे मनाया जाएगा,फ़िल्म निर्माताओं की ओर से सिनेमा लवर्स डे मनाया जाएगा,सभी सिनेमाघरों में मात्र 99 रुपया में मिलेगा टिकट,किसी भी शो के लिए मात्र 99 रुपया में मिलेगा टिकट ,पहली बार मनाया जा रहा सिनेमा लवर्स डे दिवस,शुक्रवार को मात्र 99 रुपए में देख सकेंगे फ़िल्म
लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी,बजट सत्र के बाद हर लोकसभा क्षेत्र में जाएंगे अखिलेश,अखिलेश प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों का करेंगे दौरा,मार्च से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्रों के दौरे,विभिन्न मुद्दों को लेकर जेल भरो आंदोलन की तैयारी में सपा,समाजवादी पार्टी संगठन का पुनर्गठन करने की तैयारी
लखनऊ- बृजभूषण शरण सिंह पर इस्तीफे का दबाव बढ़ा,आज दोपहर इस्तीफा दे सकते हैं बृजभूषण शरण सिंह,कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं बृजभूषण,बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे पर अड़े हैं पहलवान,दोपहर 12 गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह करेंगे प्रेस वार्ता।
लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश,जनपदों में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के निर्देश,बाराबंकी,बहराइच,चित्रकूट सहित अन्य जिलों में तैनाती होगी,अल्ट्रासाउंड की जांच शुरू कराने के निर्देश दिए।
लखनऊ- प्रदेश को क़रीब 15 लाख कोविड टीके की मिली ख़ुराक,इस खुराक को सभी ज़िलों में भेजा जा रहा,लोगों को अभियान चला कर टीकाकरण के दिए निर्देश,टीका प्रभारियों को अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश,’जहां भी टीके की ज़रूरत हो तुरंत मांग पत्र भेजा जाए।
लखनऊ- जिला क्षेत्र पंचायत उपचुनाव के लिए 24 जनवरी को नामांकन,उपचुनाव के लिए अधिसूचना हो चुकी है जारी,खाली पदों के लिए 24 जनवरी को किया जाएगा नामांकन,नामांकन सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक होगा,27 जनवरी को नाम वापस लेने का मिलेगा मौक़ा
लखनऊ- 9 फरवरी को शिक्षक शिक्षा भवन का करेंगे घेराव,लेखा विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर है आक्रोश,शिक्षकों में लंबे समय से बना हुआ है आक्रोश,कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय,लेखा विभाग में शिक्षकों के कई मामले लटके हैं।
कौशाम्बी- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कौशाम्बी दौरा आज,जिले के कई गांवों में लगा है भ्रमण कार्यक्रम,1.30 बजे सायरा गांव में उतरेगा हेलीकाप्टर,कादीपुर में ग्राम चौपाल कार्यक्रम में जाएंगे केशव मौर्य,दो अन्य गांवों के चौपाल में शामिल होंगे डिप्टी सीएम,शाम 4.10 बजे प्रयागराज रवाना होंगे डिप्टी सीएम।
देवरिया- लार पुलिस ने अनोखी शराब की तस्करी का किया खुलासा,माल वाहन में तहखाना बनाकर कर रहे थे तस्करी,पुलिस ने 25 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद की,बिहार राज्य में तस्करी के लिए जा रही थी शराब,बिहार का एक तस्कर अरेस्ट और वाहन सीज किया,लार क्षेत्र के मेहरौना बिहार चेक पोस्ट का मामला।
मेरठ- हिंदू संजू ने की मुस्लिम शाहीन से शादी,घर से भागकर बदायूं में रचाया प्रेम-विवाह,शाहीन ने परिवार लगाये धमकी के आरोप,जोड़े को थाने लेकर पहुंचे कवि सौरभ सुमन,अनामिका अंबर, सौरभ का हेल्पर है संजू,संजू की खातिर वकील बन थाने पहुंचा कवि,सदर बाजार में फरियाद लेकर पहुंचे थे कवि।
मैनपुरी- छात्रा को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,साथी छात्राएं छात्रा को घर से बुलाकर ली गई थी,अचानक करने लगी मारपीट, वीडियो वायरल किया,स्कूल की साथी छात्राओं ने ही दिया घटना को अंजाम,पिता ने पुलिस को दी तहरीर जांच के बाद कार्रवाई,शहर कोतवाली के मोहल्ला गाड़ीवान की घटना।
आगरा- पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद कार्रवाई,नोवा होटल में आगरा पुलिस ने मारा छापा,ग्राउंड फ्लोर पर संचालित हो रहा था हुक्का बार,अवैध तरीके से पारोसी जा रही थी शराब,भारी तादाद में हुक्का,शराब पुलिस ने की सीज,मालिक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज,हरीपर्वत थाना क्षेत्र का मामला।
लखीमपुर खीरी- खसरे की बीमारी फैलने से बढ़ी दहशत,परिवार के 3 बच्चों में खसरे की शिकायत,कस्बे में एक दर्जन लोगों में खसरे की शिकायत,मोहम्मदी में बीमारी से 6 बच्चो की मौत से दहशत,मोहम्मदी से सटे बरबर कस्बे में खसरा फैला।
सोनभद्र- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क उखड़ी,एक तरफ से सड़क बन रही दूसरी तरफ से उखड़ रही,सरकारी धन का दुरुपयोग कर लाखों की सड़क बनी कबाड़,सरकारी योजनाओं में घपलेबाजी कर बन रही सड़क,ओबरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनारी का मामला।
श्रावस्ती- पुलिसकर्मियों पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, एसपी ने 4 सिपाहियों को को किया लाइन हाजिर, मल्हीपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, बैंक मैनेजर समेत 3 लोगों की पिटाई का आरोप, ऋण वसूली करने गए मैनेजर, एजेंट से हुआ था विवाद, सीओ की जांच में आरोप सही पाए जाने पर हुई कार्रवाई।
संभल- निर्दयीय मां ने मासूम को पटक कर मारा,मां ने 6 माह के मासूम को पटका,मासूम बच्चे की मौके पर हुई मौत,मायके में ही महिला ने बच्चे की हत्या की,ससुराल वालों ने कोतवाली में दी तहरीर,पुलिस ने केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा,हरियाणा राज्य में है महिला की ससुराल,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का मामला।
जालौन- जालौन में आग का तांडव से लाखों रुपये का नुकसान,शॉर्ट सर्किट के चलते कपड़े की दुकान में भीषण आग,दुकान में रखे 10 लाख के कीमती कपड़े जलकर राख,पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू,उरई के सराफा बाजार स्थित खोया मंडी की घटना।
बागपत- 7 वर्षीय शौर्य हत्याकांड का मामला,पैरवी के लिए कोर्ट पहुंचे शौर्य के दादा,अधिवक्ता ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी,केस के शीघ्र निस्तारण के लिए अर्जी दाखिल,50 लाख की फिरौती के लिए की थी हत्या,शौर्य की हत्या कर गड्ढ़े में दबाया था शव,15 दिसंबर को की थी मासूम शौर्य की हत्या,खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव का था मामला।
बदायूं- गौकशी कर रहे गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में दौरान दो गौ तस्करों के पैर में लगी गोली,घायल तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,2 बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया,कुल 4 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, 3 बदमाश फरार,सहसवान क्षेत्र के भीकमपुर गांव के जंगल का मामला।
अलीगढ़- शादी समारोह में सब्जी को लेकर जमकर बवाल,बजरंग दल के नेता के भाई को मारी गई गोली,गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती, आरोपी फरार,घायल के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत,पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी,गांधी पार्क इलाके के कुंवर नगर कॉलोनी की घटना।
अलीगढ़- गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती,परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की डकैती,2 लाख रुपए, जेवरात समेत 20 लाख की लूट,बेटी की शादी के लिए घर में चल रही थीं तैयारियां,घटना के अनावरण के लिए करीब 6 टीमें की गठित,बन्नादेवी थाना इलाके गूलर रोड मित्र नगर की घटना।
बुलंदशहर- दो पक्षों में मारपीट,तमंचा लहराने का वीडियो वायरल,तमंचा और डंडे लहराकर फसाद करते दिख रहे दबंग,सरेआम तमंचा और डंडों की नुमाइश से क्षेत्र में दहशत,मामूली विवाद पर आमने सामने आये दोनों पक्ष,FIR दर्ज,कोतवाली औरंगाबाद क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो।
बुलंदशहर- शिकायत का फर्जी निस्तारण करने पर आत्मदाह की धमकी,किसान ने दी समाधान दिवस में आत्मदाह करने की धमकी,आत्मदाह की चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,फसलों को बर्बाद कर रहे छुट्टा पशुओं को लेकर की थी शिकायत,ग्राम सचिव, बीडीओ ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण दिखाया,स्याना ब्लॉक के गांव बरौली बासुदेवपुर का बताया जा रहा किसान।
आगरा- अंगीठी के धुएं से दम घुटने पर कारोबारी की मौत,अंगीठी की आग ने बुजुर्ग कारोबारी की ली जान,आग लगने से कमरे में फैल गया था धुआं,अंगीठी की चिंगारी से गद्दों,चारपाई में लगी थी आग,दिनेश चंद्र झुलस गए, दम घुटने से हो गई मौत,ट्रांसपोर्ट कारोबारी की मौत से परिवार में मचा हड़कंप,बाह थाना क्षेत्र के पटिया वाली गली का मामला।
अमरोहा- ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में छोड़ी पट्टी,महिला की तबीयत खराब होने पर कराया सिटी स्कैन,सिटी स्कैन कराने के बाद हुआ पर्दाफाश,परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लगाया आरोप,अस्पताल संचालक के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,अमरोहा नगर के पैसल नर्सिंग होम का मामला।
मैनपुरी- महापंचायत में एसडीएम को बनाया बंधक,किसानों ने जबरन डेढ़ घंटे तक बैठाया,आश्वासन मिलने के बाद माने किसान,किसानों का अड़ियल रुख देख एसडीएम सहमे,किशनी तहसील परिसर में भाकियू भानु गुट की महापंचायत थी।
मेरठ- कागजों पर 600 मीटर सड़क निर्माण का मामला,नगर निगम के 2 आरोपी जेई निलंबित किए गए,कई और इंजीनियरों पर अभी कार्रवाई बाकी है,गुप्ता कॉलोनी में 600 में से 300 मीटर सड़क गुम थी,शासन की कार्रवाई के बाद विभागीय जांच है जारी।
गोंडा- WFI के अध्यक्ष पर लगे आरोपों का मामला,सांसद बृजभूषण सिंह की आज 12 बजे पीसी,नंदिनी नगर में प्रेस वार्ता करेंगे ब्रजभूषण सिंह,अपने ऊपर लगे आरोपों का देंगे जवाब,कैसरगंज से सांसद हैं बृजभूषण शरण सिंह।
जोशीमठ- भू धंसाव से दरकते जोशीमठ में बदला मौसम,जोशीमठ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई,जोशीमठ में सुबह 4 बजे से ही भारी हिमपात,बर्फबारी से जनता की मुश्किलें और बढ़ गईं,बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं,कई इलाकों, गांव में भी बिछी बर्फ की सफेद चादर,साल की पहली बर्फबारी से सेब बागवानियों के चेहरे खिले,बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों की मुराद भी पूरी,लेकिन बर्फबारी से भू धंसाव से प्रभावित लोग परेशान।
दिल्ली- बृजभूषण शरण सिंह मामले में IOA अध्यक्ष का ट्वीट,इंडिया ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पीटी ऊषा का ट्वीट,मैं पहलवानों के मामले पर चर्चा कर रही हूं-पीटी ऊषा,एथलीटों की भलाई IOA की सर्वोच्च प्राथमिकता-पीटी ऊषा,’एथलीट आगे आएं,अपनी चिंताओं को हमारे साथ रखें’,हम न्याय के लिए पूरी जांच सुनिश्चित करेंगे-पीटी ऊषा,’ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई होगी’,’एक विशेष समिति गठित करने का भी निर्णय लिया
प्रयागराज।
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रयागराज में लगेगी भगवान राम और निषादराज की 50 फीट से ऊंची मूर्ति, भगवान राम और निषादराज के आपस में गले मिलते हुए मूर्ति लगाई जाएगी।
सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में लगाई जाएगी भगवान राम और निषादराज की गले मिलते हुए मूर्ति।
26 मार्च को निषादराज की जयंती पर आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम,
पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हो सकते हैं शामिल, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दिया है न्यौता, संजय निषाद का दावा दोनों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दी है अपनी सहमति, इस मौके पर होने वाली सभा में पांच लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का है लक्ष्य।
अयोध्या।
अयोध्या में आयोजित दो कार्यक्रम में शरीक हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सोहावल के देवई गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शरीक हुए बृजेश पाठक,शहर के रिकाबगंज स्थित ज्वेलरी शॉप का किया उद्घाटन, ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान।
जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 वर्षों में काम किया है उसे दुनिया में भारत की साख बढ़ी है, हमने ब्रिटेन जैसे बड़े राष्ट्र को पछाड़ते हुए दुनिया की जो पांच प्रमुख आर्थिक महाशक्तियां है उसमें भारत का पांचवा स्थान है,लेकिन प्रधानमंत्री ने तय किया है आने वाले दिनों में 1 से 3 की श्रेणी में आ जाएंगे, उसके लिए भारत की इकोनामी को 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचाना होगा, इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य भी अपनी भूमिका निभा रहा है, जब तक उत्तर प्रदेश राज्य आगे नहीं बढ़ेगा तब तक भारत को आगे बढ़ने की कल्पना भी नहीं की जा सकती, उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने का लक्ष्य रखा है,लगातार इन्वेस्टर सम्मिट किए जा रहे हैं, 2018 से लेकर अब तक पहले इन्वेस्टर सम्मिट में साढ़े चार लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए उसमें से 4 लाख करोड़ से अधिक धरातल पर उतारकर लखनऊ में ग्राउंड सेरेमनी प्रधानमंत्री ने किया था बृजेश पाठक।
अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए हुए रवाना।
गोंडा।
अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देंगे बृजभूषण शरण सिंह। कुश्ती संघ अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का बड़ा बयान। मैंने पीएमओ और गृहमंत्री से नहीं की है कोई बात – बृजभूषण। इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं उठता है – अध्यक्ष कुश्ती संघ। ओपन नेशनल कुश्ती शुरू होने वाली है नंदनी नगर जा रहा हूं। शाम 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हम कुछ बोलेंगे – सांसद। अपने समर्थकों के साथ नंदिनी नगर स्टेडियम रवाना हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह।
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रयागराज में लगेगी भगवान राम और निषादराज की 50 फीट से ऊंची मूर्ति, भगवान राम और निषादराज के आपस में गले मिलते हुए मूर्ति लगाई जाएगी। सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में लगाई जाएगी भगवान राम और निषादराज की गले मिलते हुए मूर्ति।
26 मार्च को निषादराज की जयंती पर आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हो सकते हैं शामिल।
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दिया है न्यौता, संजय निषाद का दावा दोनों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दी है अपनी सहमति, इस मौके पर होने वाली सभा में पांच लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का है लक्ष्य।