GA4

बागेश्वर धाम के श्री धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बड़ी साजिश- राजेशमणि त्रिपाठी।

Spread the love

बागेश्वर धाम। श्री धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बड़ी साजिश का नियोजन किया गया है, जबकि सच तो यह है कि, अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ईसाई मिसनरियो के इशारे पर बागेश्वर धाम के श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ बड़ी साजिश के तहत बदनाम करने की प्रयास किया जा रहा है।

क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री द्वारा सनातन प्रचार प्रसार से जनजातियों के बीच लगातार धर्मांतरण को रोकने तथा लगातार घर वापसी करवानें व विभिन्न सनातन के संरक्षण के प्रयासों का आयोजन लगातार होने के कारण धर्मांतरण कराने वाले समूहों के निशाने पर आ गए है। धीरेंद्र शास्त्री को इसी लिए बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने आज तक उन फिल्मों पर क्यों नही आवाज उठाई जो मनोरंजन के नाम पर युवाओं को अंध श्रद्धा परोसनें का कार्य कर रही है। सड़ी गली लाशों पर चादर ओढ़ाने जैसे पाखण्ड का क्यों नही विरोध करते? 72 हूरें और जन्नत में शराबों की नदियों के नाम पर आतंक फैलाने का कार्य कर रहे है उन आयतों पर क्यों आवाज नही उठाते?

मजारो पर झाड़ फूँक

मिसनिरियो द्वारा एंड विस्वास के नाम पर धर्मांतरण किये जा रहे है उस पर चुप क्यों?
बात साफ है कि इनका मंतब्य अन्धविश्वाश नही बल्कि सनातन को बदनाम करना है क्यों कि धीरेंद्र शास्त्री हमेशा कहते है कि यह मेरा चमत्कार नही बल्कि हनुमान जी का चमत्कार है, इन कुटिल लोगी ने अप्रत्यक्ष तौर पर हनुमान जी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है।

बागेश्वर धाम के श्री धीरेंद्र शास्त्री जी से मैं कहना चाहता हूँ कि ऐसे दुस्ट को सजा हर हाल में मिलनी चाहिये अगर ऐसा नही किया गया तो इनका मनोबल बढ़ता जाएगा और सनातन के लिए अवाज उठानो वालों पर ये प्रतिघात करते रहेंगे इस लिए इनके खिलाफ मानहानि का दावा अवश्य करें।


Share
error: Content is protected !!