GA4

कांग्रेसी लोगों, धीरे- धीरे कर के चुपचाप सरक आओ, नहीं 2023 में भी भाजपा की सरकार बनेगी, फिर देखना, मामा का बुलडोजर खड़ा है।

Spread the love

गुना (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के एक मंत्री ने प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारियों को BJP में शामिल होने की धमकी दी है। मंत्री ने कहा बीजेपी में शामिल हो जाओ, वरना बुलडोज़र तैयार है। मंत्री ने सत्तारुढ़ भाजपा में शामिल होने या फिर मुख्यमंत्री के बुलडोजर द्वारा विध्वंस के खतरे का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है।

मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जिले की रुठियाई कस्बे में एक जनसभा में उनकी इस टिप्पणी को सुना जा सकता है। प्रदेश में ‘मामा’ के उपनाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार में अपराध और अपराधियों के प्रति “जीरो टॉलरेंस’’ नीति अपनायी है जिसके तहत प्रशासन विभिन्न अपराधों के आरोपियों के मकानों के अवैध निर्माण को बुल्डोजर से गिरा देता है।

जिले के राघौगढ़ नगर निकाय के 20 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करते हुए सिसोदिया ने कथित तौर पर एक सभा में कहा, ‘‘और देखो भईया, जो भी कांग्रेसी लोग हों, वो धीरे- धीरे कर के चुपचाप सरक (खिसक) आओ, नहीं तो 2023 में भी भाजपा की सरकार बन रही है। फिर देख लेना, मामा का बुलडोजर खड़ा ही है तैयार।”

गुना जिला कांग्रेस प्रमुख हरिशंकर विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री की टिप्पणी ने भाजपा की छवि को खराब किया है। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘उन्हें अपनी भाषा में संयम बरतना चाहिए। राघौगढ़ की जनता 20 जनवरी को चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी।’’ राघौगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का गृह क्षेत्र है और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह स्थानीय विधायक हैं।

बता दें इसी साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी तैयारियों में जुटी है। कांग्रेस का दावा है कि वह इस बार भी सरकार बनाएगी।


Share
error: Content is protected !!