मिर्जापुर। चांदनी पुत्री कामता प्रसाद निवासी जंगी कचरीया ने थाना अध्यक्ष मिरजापुर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रेम प्रकाश नामक व्यक्ति जो की सोशल मीडिया के अपनें ट्विटर अकाउंट पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के चरित्र पर अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रेम प्रकाश यादव पुत्र लाल चंद यादव निवासी जौनपुर के खिलाफ मैंने कोतवाली शहर मिर्जापुर में 2 जनवरी को प्रार्थना पत्र देकर ठोस कार्रवाई की मांग की थी।
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरित्र पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की जाए कार्रवाई। लेकिन यहां पर थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश यादव पर मेहरबान नजर आ रहे हैं। जबकि प्रेम प्रकाश का अपना एक अलग ही अपराधिक इतिहास है। जिसके ऊपर पहले से विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है।
प्रेम प्रकाश बहुत ही शातिर व्यक्ति हैं। फिर भी वह सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट पर लड़कियों के भी फोटो गलत तरीके से पोस्ट करता है। अगर प्रेम प्रकाश यादव पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही नही हुई तो आगे भी ऐसी अमर्यादित पोस्ट व अभद्र टिप्पणी डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के चरित्र पर कर सकता है।
जिसको देखते हुए फिर कोई और भी कर सकता है। वहीं थानाध्यक्ष का पीड़िता को कहना है कि इस प्रकरण में अगर दोबारा प्रार्थना पत्र दिया या अन्य कहीं शिकायत लेकर गयी तो तुम्हारे व तुम्हारे पति के ऊपर फर्जी मुकदमा लिख जेल भेज दूंगा, ऐसी स्थिति में महिला का परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहा है।
जबकि हम आपको बता दें प्रेम प्रकाश यादव के ऊपर पूर्व से ही प्रयागराज प्रतापगढ़ जौनपुर दुआ मिर्जापुर आदि जनपदों में मुकदमा पंजीकृत हैं। वही वर्तमान में प्रेम प्रकाश उत्तर प्रदेश छोड़कर गुजरात में निवास कर रहा है जहां पर लोडिंग अनलोडिंग का काम किसी समुद्र तट के आसपास कर रहा है।