विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल को नहीं रहा प्रतापगढ़ पुलिस पर कोई विश्वास।
प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। अपना दल यस से विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल को नहीं रहा प्रतापगढ़ पुलिस पर कोई विश्वास। कुछ दिन पूर्व लक्ष्मणपुर ब्लॉक के सड़वा खास ग्राम सभा में जेसीबी के खनन को लेकर विवाद हुआ जिसमे गोली चली।
जेठवारा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत
पूर्व सपा जिला अध्यक्ष भैया राम पटेल के पुत्र इस गोलीकांड में शामिल थे, ऐसा आरोप लगाया गया। इस घटना की पैरवी करने विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए।
विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल को नहीं रहा प्रतापगढ़ पुलिस पर कोई विश्वास।#आखिरीसच पर शीघ्र @RameshSrivasta की रिपोर्ट। pic.twitter.com/euXSnPlMOx
— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) January 20, 2023