सेवराई तहसील के नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर द्वारा हिंदू देवी- देवताओं पर किए गए अभद्र टिप्पणी पर मुख्यमंत्री को पत्र…
गाजीपुर। अजब गजब के सरकारी मशीनरी के नमूनों को देखना है तो पूर्वांचल के गाजीपुर व बलिया जनपद का जमीनी दर्शन करिये… सेवराई तहसील के नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर द्वारा हिंदू देवी- देवताओं पर किए गए अभद्र टिप्पणी किये जानें के मामले पर संज्ञान लेते हुऐ कार्यवाही की अपेक्षा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, माननीय योगी आदित्यनाथ से ब्राह्मण सेवक विजय नाथ उपाध्याय, ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ मंडल प्रभारी वाराणसी, अखिल भारती ब्राह्मण संघर्ष समिति सदस्य वाराणसी व भारतीय सर्वण संघ मंडल अध्यक्ष वाराणसी की ओर से एक खुला पत्र लिखा गया है।
श्रीमान मै आपका ध्यान सेवराई तहसील के नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर किए गए अभद्र टिप्पणी पर ले जाना चाहता हूँ। ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना मंगलवार दोपहर दिनांक १७ जनवरी २०२३ की है जब उन्होंने उच्च शिक्षा सचिव सहित कई उच्चाअधिकारीयों के साथ माँ कामाख्या के दर्शन किए।
नाम – हिम्मत बहादुर
पद – नायब तहसीलदार, गाजीपुर, सेवाराईसाहब मंदिर जाने वाले लोगों को बेवकूफ कह रहे हैं और अयोध्या में बन रहे राममंदिर को दुकानदारी बता रहे हैं…
हौसला देखिए डंके की चोट पर कह रहे हैं जहां निकालना है निकालिए… हम इतने कमजोर नहीं हैं https://t.co/fxUAtFX3Gh pic.twitter.com/IkHmCfUBEk
— Shivam Dixit (@ShivamdixitInd) January 19, 2023