GA4

सेवराई तहसील के नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर द्वारा हिंदू देवी- देवताओं पर किए गए अभद्र टिप्पणी पर मुख्यमंत्री को पत्र…

Spread the love

गाजीपुर। अजब गजब के सरकारी मशीनरी के नमूनों को देखना है तो पूर्वांचल के गाजीपुर व बलिया जनपद का जमीनी दर्शन करिये… सेवराई तहसील के नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर द्वारा हिंदू देवी- देवताओं पर किए गए अभद्र टिप्पणी किये जानें के मामले पर संज्ञान लेते हुऐ कार्यवाही की अपेक्षा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, माननीय योगी आदित्यनाथ से ब्राह्मण सेवक विजय नाथ उपाध्याय, ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ मंडल प्रभारी वाराणसी, अखिल भारती ब्राह्मण संघर्ष समिति सदस्य वाराणसी व भारतीय सर्वण संघ मंडल अध्यक्ष वाराणसी की ओर से एक खुला पत्र लिखा गया है।

श्रीमान मै आपका ध्यान सेवराई तहसील के नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर किए गए अभद्र टिप्पणी पर ले जाना चाहता हूँ। ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना मंगलवार दोपहर दिनांक १७ जनवरी २०२३ की है जब उन्होंने उच्च शिक्षा सचिव सहित कई उच्चाअधिकारीयों के साथ माँ कामाख्या के दर्शन किए।

 

माँ कामाख्या के दर्शन के उपरांत अपने तहसील लौटने के बाद उन्होंने तहसील परिसर ये अभद्र टिप्पणी की। हिम्मत बहादुर ने निर्माणाधीन श्री राम मंदिर को भी दुकानदारी बताया। मीडिया कर्मियों को भी उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण एक दुकानदारी है और आप को जो करना है कर ले।

सविनय निवेदन है कि इस पूरे प्रकरण की जाँच की जाए और उनके ऊपर सख़्त प्रशासनिक कार्यवाही के साथ साथ तत्काल पद से बर्खास्त किया जाए जिससे एक कड़ा संदेश समाज़ में जाए ताकि कोई और हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने से डरे।


Share
error: Content is protected !!