घर से नहीं निकले सांसद बृजभूषण शरण सिंह, महाविद्यालय कोई नहीं पहुंचा, साख पर लगा बट्टा।
गोंडा के नवाबगंज के नंदिनी नगर में चल रही नेशनल ओपन चैंपियनशिप 2023 व रायल हेरीटेज होटल में होने वाली भारतीय कुश्ती महासंघ की आम सभा की बैठक निरस्त होने के बाद पहलवानों ने महाविद्यालय परिसर छोड़ दिया। वहीं, महासंघ की बैठक में शामिल होने आए पदाधिकारी भी लौट गए। शनिवार की देर रात में प्रतियोगिता निरस्त होने का आदेश पहुंच गया जिसके बाद से ही पहलवान सामान समेटने लगे। रविवार की सुबह ही नंदिनी नगर महाविद्यालय में लगे साउंड-माइक आदि उतार लिए गए। वहीं, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अपने पैतृक आवास में मौजूद रहे पर बाहर नहीं निकले।
अंतरराष्ट्रीय पहलवानों व भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के मध्य विवाद के बीच ही शुक्रवार को चैंपियनशिप के उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई थी। शनिवार को आशंकाओं के बीच ही प्रतियोगिता शुरू कराई गई। महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने शनिवार को ही अध्यक्ष पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि प्रतियोगिता होगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी बृजभूषण शरण सिंह महासंघ के अध्यक्ष हैं। इस तरह की बयानबाजी और आयोजन को खेल मंत्रालय ने गंभीरता से लिया। मंत्रालय की ओर से सहायक सचिव को निलंबित करने के बाद प्रतियोगिता निरस्त कर दी गई। इसके बाद रविवार को नंदिनी नगर में अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रतियोगिता में आए पहलवान जानकारी होते ही निकलने लगे। सामग्री भी बटोरने में महाविद्यालय के कर्मचारी जुट गए। सुबह तक महाविद्यालय का नजारा बदल गया।
घर से नहीं निकले सांसद, महाविद्यालय कोई नहीं पहुंचा