GA4

8 बजे से 13 घंटे के लिए बंद रहेगी Voda-Idea की ये सर्विस।

Spread the love

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन- आइडिया ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी पहले से ही भारी कर्ज की मार झेल रही है। अब कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। दरअसल कंपनी अपने ग्राहकों को मैसेज भेज कर बता रही है कि उनका प्रीपेड सर्विस 13 घंटो के लिए बंद रहेगी। ये सर्विस 22 जनवरी रात 8 बजे से बंद हो जाएगा। इस दौरान ग्राहक फोन रिचार्ज नहीं करा पाएंगे।

13 घंटो के लिए बंद रहेगी सर्विस

कंपनी अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों को यह मैसेज कर अलर्ट जारी कर रही है। कंपनी के मैसेज में कहा गया है कि प्रीपेड रिचार्ज की सुविधा 22 जनवरी की रात 8 बजे से बंद हो जाएगी। ये सर्विस 13 घंटों के लिए बंद रहेगी और अगले दिन 23 जनवरी को सुबह 9.30 बजे के बाद शुरू होगी।

कंपनी ने अपने सभी प्रीपेड यूजर्स को यह मैसेज उनके मोबाइल पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में भेजा है। दरअसल कंपनी चाहती है कि इस दौरान किसी भी ग्राहक को परेशानी न आए इसलिए उसे पहले से ही अलर्ट किया जा रहा है। अगर आप भी वोडाफोन- आइडिया का प्रीपेड नंबर इस्तेमाल करते हैं और आपका रिचार्ज खत्म होने वाला है तो आप आज ही रिचार्ज करवा लें। वरना 13 घंटों के लिए मुसीबत में पड़ जाएंगे।


Share
error: Content is protected !!