GA4

महिला के साथ रेलवे टीटी व सहयोगी नें चलती ट्रेन में किया सामूहिक बलात्कार, टीटी निलम्बित।

Spread the love

देवभूमि। उत्तरखंड के राजधानी देहरादून में चलती ट्रेन में रेप की वारदात को अंजाम देने का हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ एक टीटीई ने महिला यात्री को पहले एसी कोच में बिठाया और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिला ने जीआरपी से इसकी शिकायत की हैं। महिला के मुताबिक़ यह घटना तब सामने आई जब वह अपने बच्चे के साथ सफर कर रही थी। महिला ने यह भी बताया की टीटीई के साथ एक और शख्स भी था जिसने उसका बलात्कार किया।

दरअसल संभल के चंदौसी की रहने वाली महिला ने बताया की बीते 16 जनवरी को देहरादून से प्रयागराज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस का इंतज़ार कर रही थी। उसके पास जनरल क्लास का टिकट था। इसी दौरान उसकी मुलाक़ात टीटीई राजू सिंह से हुई। राजू से उसकी पहले से पहचान थी लिहाजा उसने महिला और उसके बच्चे को एसी बोगी में बिठा दिया।

इसके बाद रात करीब 9:55 में राजू सिंह उसके कोच में पहुंचा और पीने के लिए पानी दिया। पानी पीते ही महिला बेहोश हो गई। वह जब प्रयागराज पहुंची तो उसे खुद के साथ घटना की जानकारी हुई। उसने फ़ौरन जीआरपी से इसकी शिकायत की। इस घटना के सामने आने के बाद टीटीई राजू सिंह को निलंबित कर दिया हैं। वही इस वारदात के बाद ट्रेन में महिलाओ की सुरक्षा पर फिर से बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।


Share
error: Content is protected !!