लखनऊ (रमेश श्रीवास्तव)। भूकंप के बाद 5 मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया, कई लोगों के दबे होने की आशंका है, पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है, राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
लखनऊ के हजरतगंज में अचानक से एक बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया है। भूकंप के कारण बिल्डिंग गिरने का अनुमान जताया जा रहा है। बिल्डिंग गिरने से कई लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। ये हादसा हजरतगंज क्षेत्र के वजीर हसन रोड पर हुआ है। यह पुरानी बिल्डिंग अलाया अपार्टमेंट के नाम से है। बता दें, आज दिल्ली एनसीआर समेत लखनऊ में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
लखनऊ के हजरतगंज में पांच मंजिला इमारत गिरी अभी तक तीन शव बरामद 30- 40 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना मंगलवार रात लगभग 7:30 बजे के पास का बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इमारत गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के कड़े निर्देश दिए।