प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। भयहरण नाथ धाम मे गणतंत्र दिवस पर सामूहिक सत्याग्रह। बकुलाही नदी पुनरोद्धार के अधूरे सरकारी कार्यो को पूर्ण कराने व भयहरण नाथ धाम को भूमाफियाओ से मुक्त करने को होगा सामूहिक सत्याग्रह।
प्रसि़द्ध पांडव कालीन अति प्राचीन धार्मिक, एतिहासिक तीर्थ स्थल भयहरणनाथ धाम को कब्जा मुक्त कराने तथा बकुलाही नदी की प्राचीन पुनरोद्धारित धारा को सदानीरा करने हेतु अवशेष सरकारी कार्यों तथा डायवर्जन चेक डैम बनवाने हेतु 26 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सामूहिक सत्याग्रह कर भगवान भोले नाथ से धाम व बकुलाही नदी की समस्याओं को दूर करने की याचना करेगें।
संयोजक समाज शेखर ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र द्वारा बताया है कि 3 वर्ष से जिला प्रशासन के माध्यम से सतत प्रयास किया जा रहा है स्थानीय राजस्वकर्मी व भूमाफियाओं की सांठ गांठ से समस्यायेंयथावत बनी हुई है।सामने महाशिवरात्रि का विशाल मेला व महोत्सव है। ऐसे में व्यापक जनहित में उक्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण अत्यन्त आवश्यक है।साथ ही जिला प्रशासन से भी अपेक्षा कि है कि अपने सुयोग्य प्रतिनिधि को भेजकर आग्रह पत्र प्राप्त कर धाम व बकुलाही नदी की समस्या के समाधान में अपना सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। वहीं यह भी अनुरोध किया गया है कि समस्याये भूमाफियाओं से जुडा है अस्तु स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था अवश्य करने का कष्ट करें।
उन्होंने बताया कि धाम की प्रबन्ध समिति के सदस्यगण, बकुलाही पुनरोद्धार अभियान के प्रमुख कार्यकर्ता व स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा जागरूक नागरिक गण 26 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सामूहिक सत्याग्रह कर भगवान भोले नाथ से धाम व बकुलाही नदी की समस्याओं को दूर करने की याचना करेगें।