प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रतापगढ़ द्वारा PHC मांधाता में मेगा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उद्धघाटन विश्वनाथगंज विधायक प्रतिनिधि श्री राबिन पटेल जी एवम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अभिषेक सिंह के द्वारा किया गया l शिविर में मनोरोग विधा में प्रशिक्षित डॉ ज्ञानेंद्र मौर्य और डाक्टर शैलेन्द्र श्रीवास्तव CHC के अन्य डॉक्टर एवं स्टाप, कार्यक्रम में नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थिति जन समूह को मानसिक स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से चर्चा किया।
जिसमे अवसाद, ओ सी डी, चिंता उलझन, नशा सम्बंधित मानसिक समस्याओ पर बात किया इसके साथ- साथ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से मनोरोग सामजिक कार्यकर्त्ता मुकेश कुमार मौर्या द्वारा कार्यक्रम से सम्बंधित जानकारी जिसमे CHC कि रानीगंज, मान्धाता, पट्टी, कुंडा में प्रत्येक बृहस्पति वार को मन चेतना दिवस मनाया जाता है।
जिसमे सभी प्रकार किया मानसिक समस्याओ के इलाज एवं परामर्श सेवाओं के लिए आ सकते है इसके साथ ही साथ राज्य मानसिक प्रकोष्ठ द्वारा टेली मानस हेल्पलाइन नम्बर 14416 18008914416 ( 24*7 ) जिसपर कॉल कर सकते है। कार्यक्रम में चीफ फार्मासिस्ट, CHO, BCPM ज्ञान चन्द्र मौर्या द्वारा कार्यक्रम आयोजन कर सफल बनाया।