GA4

कांग्रेस में नही जायेंगे वरूण गांधी, इस पार्टी में जानें के लगाये जा रहे कयास।

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी। सांसद वरुण गांधी के राजनीतिक करियर को लेकर संशय लगातार बना हुआ है, और राजनीतिक गलियारों में उनको लेकर की तरह की चर्चाएं चल रही हैं। अपनी ही पार्टी के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले वरुण गांधी के कांग्रेस में जाने की संभावनाएं कम हो गई हैं, लेकिन इसके साथ ही उनके समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा तेज हो गई है।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी के पास समाजवादी पार्टी में जाने का विकल्प खुला है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो सपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, ऐसी ही अटकलें पिछले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी लगाई गई थी, लेकिन तब वह सपा के साथ नहीं गए थे।

इन 2 वजहों से फिर सपा में जाने की चर्चा हुई तेज

वरुण गांधी के एक बार फिर समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें 2 वजहों से तेज हो गई हैं। पहली वजह यह है कि हाल ही में वरुण गांधी ने अखिलेश यादव की तारीफ की थी। वहीं, दूसरी वजह शिवपाल यादव का बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी की भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए जो भी आना चाहे, उनका स्वागत है।

बीजेपी के खिलाफ लगातार मोर्चा खोलते हैं वरुण गांधी

बता दें कि वरुण गांधी लगातार अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते रहते हैं और बेरोजगारी, किसानों और कई अन्य मुद्दों पर आवाज उठाकर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश कर चुके हैं। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी उनकी इन बातों को गंभीरता से नहीं लेती है।

मेनका गांधी ने हाल ही में सीएम योगी से की थी मुलाकात

वरुण गांधी भले ही अपनी पार्टी के खिलाफ हमलावर रहे हैं, लेकिन उनकी मां और बीजेपी सांसद मेनका गांधी हमेशा अपनी पार्टी के साथ खड़ी नजर आई हैं। हाल ही में मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान सुल्तानपुर के सभी विधायक भी बैठक में मौजूद थे।


Share
error: Content is protected !!