GA4

अलाया अपार्टमेंट के मलबे से 13 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया, राहत और बचाव कार्य जारी- रोशन जैकब

Spread the love

लखनऊ। वजीर हसनगंज रोड पर मंगलवार शाम 6ः46 बजे जमींदोज हुई रिहायशी इमारत (अलाया अपार्टमेंट) के मलबे से 13 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है। फिलहाल दो-तीन लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। यह जानकारी संभागीय आयुक्त रोशन जैकब ने दी।



संभागीय आयुक्त जैकब बचाए गए लोग बिलकुल सही सलामत हैं। ये इमारत काफी पुरानी थी। बिना नक्शा पास कराए अपार्टमेंट बना दिया गया। इसकी जांच जोन कमेटी करेगी।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान कहना है कि राहत और बचाव अभियान अभी 5-6 घंटे जारी रह सकता है। जीवित बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। एफआईआर दर्ज की जाएगी।


Share
error: Content is protected !!