प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। कोडरा से डढैला अनंत बहादुर सिंह के घर के सामने से होते हुए बहुचरा इंटर कॉलेज नव निर्माण की आख्या प्रस्तुत, मार्ग निर्माण में जमकर हुयी थी धांधली सील कोड आदि कार्यो मे हुयी धांधली को लेकर ग्रामीणों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था विगत दिनों।
साहब ने फोटो व जीपीएस मैप के साथ आख्या प्रस्तुत किया है अबकी बार फोटो थोड़ा ठीक लगाई है। साहब ने ठेकेदार की कमियों को छिपाने की भरपूर कोशिश किया गया है। साहब ने आख्या मे कहा है कि मौसम खराब होने के कारण सील कोड गुणवत्ता कार्य में कमी आ गयी थी जो कि पुनः ठेकेदार के द्वारा दुरुस्त करवाया जा रहा है।
सील कोड बारीक कब्रई गिट्टी से तारकोल के साथ मार्ग निर्माण में किया जाता है, जिससे बारिस का पानी बड़ी गिट्टियों के रास्ते सड़क के अंदर न जाए यदि सील कोड अच्छे से नहीं हुआ होता है तो महज दो बारिस मे सड़क की गिट्टियाँ उखड़ने लगती हैं। ग्रामीणों के द्वारा यदि जागरूकता नहीं दिखायी गयी होती तो यह मार्ग महज दो वर्षों में तहस नहस होने लगता।
ग्रामीणों से निवेदन यदि आपके आस पास निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो वीडियो बनाकर वायरल करें। जिससे ऐसे मामलों का संज्ञान लेकर यथोचित कार्यवाही की जा सके, जिससे जनता के टैक्स के पैसों का सदुपयोग करवाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाया जा सके।