GA4

पठान को मिला 100 से अधिक देशों में एक साथ रिलीज होनें का तमगा, एडवांस टिकट बुकिंग में दो को छोड़कर आजतक की टाप 3 में हुई शामिल।

Spread the love

बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘पठान’ आज रिलीज़ होने वाली है।  इसमें दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स भी हैं। शाहरुख़ लगभग 5 साल बाद इस मूवी से बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं। उनकी इस कमबैक मूवी का क्रेज़ लोगों के बीच भी दिखाई दे रहा है।

फ़िल्म की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है और इसने अभी से ही कई बड़ी फ़िल्मों को पछाड़ दिया है। इसमें विश्व स्तर पर ख़्याति प्राप्त करने वाली फ़िल्म RRR भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पठान की अब तक 4.19 लाख टिकटें बिक चुकी हैं।



इसी के साथ ही इसने कई फ़िल्मों एडवांस बुकिंग में पीछे छोड़ दिया है। चलिए जानते उन फ़िल्मों के बारे में जिसे पठान ने रिलीज़ होने से पहले ही हरा दिया है।

1. वॉर (War)


war movie


वार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ़ की सुपरहिट मूवी थी। इसके एडवांस बुकिंग में 4.10 लाख टिकट ही बिके थे।

2. ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan)


thugs of hindostan

आमिर ख़ान, कैटरीना कैफ़, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख जैसे सितारों सजी इस मूवी के 3.46 लाख टिकट पहले से बुक हुए थे।

3. ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)


brahmastra movie

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस मूवी में लीड रोल प्ले किया था। एडवांस बुकिंग में इसके 3.02 लाख टिकट बिके थे।

4. दृश्यम 2 (Drishyam 2)


drishyam 2


अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन जैसे सितारों वाली इस मूवी का पहला पार्ट हिट था। इसके दूसरे पार्ट को देखने के लिए पहले दिन 1.16 लाख लोगों ने बुकिंग करवाई थी।

5. आरआरआर (RRR)


RRR


एस. राजामौली द्वारा निर्देशित इस मूवी ने इंटरनेशनल स्तर पर कई अवॉर्ड जीते हैं। इस मूवी के एडवांस बुकिंग में बस 1.05 लाख टिकट ही बिके थे।

एडवांस बुकिंग में इन दो फ़िल्मों से पीछे है पठान


Baahubali 2


‘पठान’ एडवांस बुकिंग में सिर्फ़ ‘बाहुबली 2’ (Baahubali 2) और ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) से ही पीछे है। इनकी क्रमश: 6.50 और 5.15 टिकट की बुकिंग हुई थी।

100 से अधिक देशों में रिलीज़ होने वाली पहली फ़िल्म

विदेशों में भी शाहरुख़ की कमबैक फ़िल्म की धूम दिख रही है। ये 100 से अधिक देशों में रिलीज़ होने वाली पहली हिंदी फ़िल्म बन गई है। ये कल 2500 से अधिक स्क्रीन्स पर ओवरसीज़ में रिलीज़ की जाएगी। जर्मनी में भी इस मूवी की एडवांस बुकिंग फ़ुल हो चुकी है।

पहली फ़िल्म शाहरुख़ की जिसका शो सुबह 6 बजे रिलीज़ होगा


Pathaan


मुंबई के Gaiety Galaxy सिनेमा हॉल में पहली बार किसी फ़िल्म का सुबह 9 बजे का शो लगाया जाएगा। ये शो भी हाउसफ़ुल है। इसके अलावा शाहरुख़ ख़ान की ये पहली फ़िल्म होगी जिसका पहला शो सुबह 6 बजे रिलीज़ होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यशराज फ़िल्म इस फ़िल्म के प्रीमियम फ़ॉर्मेट में अर्ली मॉर्निंग शो भी रिलीज़ करेगी। इसमें IMAX 2D, CGV 4DX 2D, D-BOX 2D, PVR P[XL], और CGR ICE 2D जैसे थिएटर्स को शामिल किया गया है।

बताया जा रहा है कि ये पहले दिन 55-60 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि शाहरुख़ की ये मूवी पहले दिन कौन- कौन से रिकॉर्ड ध्वस्त करती है।


Share
error: Content is protected !!