GA4

शादीशुदा साली से प्यार भगाकर ले गया जीजा, महिला के परिजनों पकड़ लिया और थर्ड डिग्री टॉर्चर किया,

Spread the love

पानीपत। जीजा- साली के अफेयर की खबरें आए दिन आती रहती हैं। हरियाणा के पानीपत से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, लेकिन यह केस जरा हटकर है। जहां 7 बच्चों के पिता को अपनी शादीशुदा साली से इस कदर प्यार हुआ कि वह भगाकर ले गया। अब महिला के परिजनों ने दमाद को पकड़ लिया और कड़ाके की ठंड में थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। बांधकर लगभग 15 घंटों तक तो पहले जमकर पीटा, फिर उसके साथ अमावीय हरकतें की गईं और न्यूड करके पीटा। इतना ही नहीं उसे यूरिन तक पिलाया और बाद में कुकर्म करने के बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

दुष्कर्म किया- प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली- यूरीन पिलाया…

दरअसल, यह अमानवीय घटना पानीपत शहर की है। जहां पीड़ित युवक को उसके ससुराल वालों ने किडनैप कर लिया था। इसके बाद उसके साथ जानवरों की तरह रवैया अपनाया। महिला के परिवार वालों ने दामाद के साथ 15 घंटे तक अत्याचार किया। उसे निर्विस्त्र करके पीटा, उसका दुष्कर्म किया, प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली, यूरीन पिलाया और नाक भी रगड़वाई।



पीड़ित युवक के परिवार ने बताई पूरी कहानी

पीड़ित युवक के चाचा ने पुलिस को बताया कि वह करनाल के रहने वाले हैं। उसके भतीजे की शादी करनाल में हुई थी। लेकिन भतीजे और उसकी शादीशुदा साली के बीच प्रेम प्रसंग बन गए। फिर वह साली को भगाकर ले गया था। इसी बात से ससुराल वाले उससे खुन्नस खाए बैठे थे। वह सारेआम धमकी दे चुके थे कि वह जहां भी मिलेगा उसे जिंदा नहीं छोडेंगे।

वहीं मामले की जांच कर रहे चांदनी बाग थाना के प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद करनाल के घरौंडा थाने से जीरो एफआईआर दर्ज होकर उनके पास आई है। अब केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।


Share
error: Content is protected !!