गणतंत्र दिवस से पूर्व उखरूल जिले के गांधी सर्कल पर विस्फोट चार घायल, छः उग्रवादी संगठनों नें बहिष्कार का किया है ऐलान।
मणिपुर। उखरूल जिले के गांधी सर्कल में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बुधवार को हुए एक बम विस्फोट में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शक्तिशाली विस्फोट से इलाके में खड़ी कुछ कारों को भी नुकसान पहुंचा है। चारों घायलों को लीशिफंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि वे खतरे से बाहर हैं।