GA4

गणतंत्र दिवस से पूर्व उखरूल जिले के गांधी सर्कल पर विस्फोट चार घायल, छः उग्रवादी संगठनों नें बहिष्कार का किया है ऐलान।

Spread the love

मणिपुर। उखरूल जिले के गांधी सर्कल में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बुधवार को हुए एक बम विस्फोट में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शक्तिशाली विस्फोट से इलाके में खड़ी कुछ कारों को भी नुकसान पहुंचा है। चारों घायलों को लीशिफंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि वे खतरे से बाहर हैं।



पुलिस को संदेह है कि एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण पहले से क्षेत्र में लगाया गया हो सकता है। क्षेत्र को घेर लिया गया है और घटना की जांच कर रही है। सुरक्षाबलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।



गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार

प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (उल्फा- आई) सहित पूर्वोत्तर के कई विद्रोही संगठनों ने क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने और 18 घंटे के बंद का आह्वान किया है। लोगों से घर के अंदर रहने और इस दिन को चिन्हित करने के लिए कहा है।



मणिपुर में छह उग्रवादी संगठनों- केसीपी, केवाईकेएल, पीआरईपीएके, पीआरईपीएके (प्रो), आरपीएफ और यूएनएलएफ के एक समूह ने भी अलग से मणिपुर में गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।


Share
error: Content is protected !!