दो सप्ताह बीतजानें के बाद भी चांदनी प्रजापति की नही लिखी गयी मिर्जापुर कोतवाली में एफाईआर, हिस्ट्रीशीटर प्रेम प्रकाश यादव नें डाक्टर भीमराव अंबेडकर को कहे थे अपशब्द…।
मिरजापुर। कोतवाली नगर मिर्जापुर में जहां एक ओर फर्जी अभियोग लिखना उगाही करके जांच के नाम पर निर्दोष दिखाना अटैची उद्योग का अंग बन चुका है वही सामाजिक मुद्दों को लेकर शिकायतकर्ता चांदनी प्रजापति जिनके लिखित प्रार्थना पत्र को नहीं लिया गया, थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर के कोतवाल नें डाँट के भगा दिया गया। पीड़िता ने लगाया कोतवाली पर गंभीर आरोप, कोतवाल व सहयोगियों से चिल्ला कर थाने से भगा दिया गया। जबकि जिस प्रेम प्रकाश यादव पर डाक्टर भीमराव अम्बेडकर पर अभद्रता का आरोप चांदनी प्रजापति नें लगाया है।
https://twitter.com/chandanipraja14/status/1613457775010496512?t=JSkfMf9xQKfd5LMsWmJKhg&s=19
जबकि हम आपको बताते चलें की उस प्रेम प्रकाश यादव पर पूर्व में भी कई जनपदों में मुकदमें पंजीकृत हैं जिनके फैक्ट हम आपको साक्ष्यों के साथ दिखायेंगे। वही थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी शहर मिर्जापुर प्रेम प्रकाश यादव पर इस कदर मेहरबान हैं, कि शिकायत कर्ता को f.i.r. करने के लिए जौनपुर जाने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है ट्वीट जब जौनपुर से हुई है तो उसकी शिकायत भी जौनपुर में ही की जाएगी वह मैं तो कतई यह f.i.r. अपने थाने में पंजीकृत नहीं करूंगा।
चांदनी प्रजापति की ओर से प्रेषित आईजीआरेस
दुर्व्यवहार की वादी एक पीड़िता थी जिसका मुकदमा मिर्जापुर जनपद के इसी कोतवाली शहर में वाद संख्या 105/2022 धाराऐं 419, 420, 406, 504 व 506 के अंतर्गत पंजीकृत तो हुई थी लेकिन दबाव में प्रेम प्रकाश का नाम उक्त शिकायत से लेदेकर मामले को सुलह करवा डाला गया, जिसके शेष पीड़ित लोग अब 156 (3) किए हैं। और इसमें इन लोगों का बयान होना है, लेकिन बयान नहीं हो पा रहा है। मामले में चार्जशीट न्यायालय में गई नहीं, राजनैतिक दबाव में लापरवाही कर रही है स्थानीय पुलिस।
@SakshiT32922023 @ADGZonPrayagraj @adgzonevaranasi @jaunpurpolice @IgRangeVaranasi @Uppolice ऐसे आरोपियों पर प्रशासन गैंगस्टर की कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है@myogiadityanath @CMOfficeUP @PMOIndia @Aakhiri_Sach @Ujjawal23655024 pic.twitter.com/vduDvWcGe9
— राष्ट्रभक्त (@omjaishree10) November 10, 2022