GA4

लिटिल फ्लावर स्कूल कुचल रहा बाल अधिकार, जिलाधिकारी के आदेश की हो रही धड़ल्ले से अवहेलना, जिम्मेदार मौन।

Spread the love

सिद्धार्थ नगर। इस मौसम में जहां ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है, तथा छोटे बच्चों को एतिहात बरतना बहुत ही जरूरी है। आपके आदेशानुसार जनपद में संचालित स्कूलों में समय सरिणी सुबह 10 बजे से स्कूल चलाने के क्रम में आदेश दिया गया था, लेकिन विद्यालय की संलग्नित समय सारिणी देखिये जो कि अभिभावक के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण तथा चिंता का विषय बनकर भयावहता की पराकाष्ठा है।



कुछ ही दिन बाद इन स्कूलों ने फिर से अपने निजी स्वार्थ खातिर स्कूलों की समय सरिणी अपने सुविधानुसार कर लिया गया है, जिससे अभिभावक सहित बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जनपद के बांसी क्षेत्र के चन्नरगद्दी नामक जगह पर संचालित लिटिल फ्लावर स्कूल है, जिसनें ईसाईकरण के नियोजित प्रोपेगेंडा को संचालित कर रहा है।



छोटे छोटे बच्चों का इन प्राइवेट स्कूलों द्वारा जबरन शिक्षा के नाम पर शारीरिक तथा मानसिक शोषण किया जाता है। ये मनमाने तरीके से फीस का निर्धारण करते हैं तथा अपने ही निजी स्वार्थ पर कायम रहते हुए बच्चों का शारीरिक रूप से निरंतर शोषण करते हैं। साथ ही हिंदू धर्म के बच्चो के हाथों के कलावे व माथे पर टीके से भी विद्यालय प्रबंधन को नफरत व घृणा है, जबकि अंग्रेज बनखने की होड़ में हिंदू अपनें बच्चों को इन मिशनरियों के ढ़ाचें में ढ़लनें के लिये भेज देते हैं।



इस समय पर बच्चे न तो फ्रेश हो पाते हैं और न ही कुछ खा पी पाते हैं। उन्हें इस पीड़ा से निरंतर जूझना पड़ता है जो कि असहनीय है। समस्त जिम्मेदार अपने स्तर से इन स्कूलों द्वारा किए जा रहे शोषण को रोक लगाने के संबंध में उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस विद्यालय में एलकेजी की मासिक फीस 1500 से ऊपर है।


Share
error: Content is protected !!