GA4

चंदवक पुलिस की वसूली लिस्ट हुई वायरल, अटल बिहारी भी देते हैं 4500 महीना।

Spread the love

जौनपुर। पुलिस की वसूली लिस्ट हुई वायरल!लिस्ट में चंदवक थाना क्षेत्र में गोकशी, पेड़ कटान, भांग, देशी, अंग्रेजी शराब, बीयर, नो एंट्री समेत अन्य काले कारनामो की वसूली की तय रकम लिखी गई है साथ ही किससे कितना लेना है सब लिखा हुआ है।

तीन पन्नों की हाथ से लिखी वसूली लिस्ट सोशल मीडिया वायरल है। इसे किसी ने ट्विटर पर पुलिस मुख्यालय और जौनपुर पुलिस को टैग कर जांच के लिए अनुरोध कर दिया है। पर पुलिस वाले पुलिस की वसूली लिस्ट की जांच में क्या नतीजा निकाल पाएंगे भला।

फिलहाल ट्विटर पर ये वसूली लिस्ट लोग बड़े चाव से पढ़-पढ़ा रहे हैं। वायरल लिस्ट चंदवक थाने की बताई जा रही है जिसमे चंदवक क्षेत्र में गोकशी,पेड़ कटान,भांग, देशी शराब,अंग्रेजी शराब, बीयर,नो एंट्री सहित अन्य काले कारनामों के लिए वसूली की तय रकम, किससे कितना लेना है, सब लिखा हुआ है।

नई वायरल लिस्ट में इस बार मालिक के साथ बकायदा सेल्समैन तक के पूरे नाम जाति के साथ मोबाइल नंबर लिखे गए हैं। उसके नीचे वसूली की रकम लिखी गई है। कुछ दुकान के आगे कोड वर्ड का इस्तेमाल हुआ है। जून में वायरल हुई लिस्ट से इस बार की लिस्ट में रकम दोगुनी है। लिस्ट में दो पुलिसकर्मियों के नाम भी है। ट्विटर पर वायरल होते ही जांच सीओ केराकत गौरव शर्मा को सौंप दी गई है।

चंदवक थाने की पहली बार वसूली लिस्ट जून साल 2021 में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया था। इसमें वसूली रकम पौने चार लाख थी। बीयर, दारू,भांग,असलहा तस्कर के नाम,काले कारनामे करने वालों के नाम, उनके बगल वसूली की रकम लिखी थी। वायरल लिस्ट की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार को सौंपी गई।

मामले ने इतना तूल पकड़ा की खुद संजय कुमार को कई दिनों तक आकर क्षेत्र में घूमना पड़ा। वायरल लिस्ट में लिखे कुछ नाम को उनको संबंधित अपराध के साथ पकड़ा गया। लिस्ट में शामिल लगभग दर्जनों लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया गया। धीरे धीरे मामला दब गया, फाइल बंद कर दी गई।

चंदवक थाना चर्चा का विषय बना रहता है। बीते महीने में बाकायदा ‘दलालों से सावधान’ का पोस्टर थाने के गेट पर लगाया गया। इसके बाद मानों अभियान चल पड़ा हो। एक के बाद तहसील क्षेत्र के सभी चौकी पर ‘दलालों से सावधान’ के पोस्टर लगना चालू हो गए।

पहली लिस्ट के आठ नाम

(1) गुड्डु सिंह (सुदामा पाण्डे) दुकान का नाम – बीरी बारी (भाँग) मो०- 9838777802 (सदामा पाण्डे) मालिक का नाम- गुड्ड सिंह जगह का नाम बीरी बारी सेल्स मैन का नाम दीनदयाल सेल्स मैन का मो०- 9838887311 Rs 95000

(2) छोटे लाल जयसवाल (पतही) भाँग दुकान का नाम, मालिक का नाम अमरनाथ जयसवाल मो०- 9936369390 जगह का नाम- पतही सेल्स मैन का नाम- अखिलेस मो०- 9936169390 Rs7500

(3) धर्मेन्द्र सिंह (बजरंग नगर) दुकान का नाम- भाँग मालिक का नाम अमरेन्द्र सिंह मो०- 7678826446 जगह का नाम बजरग नगर सेल्स मैन का नाम फिरतू राम Rs: 3800



(4) प्रकाश यादव (रतनपुर दुकान का नाम- भाँग मालिक का नाम प्रकाश यादव मो० 8052452323 जगह का नाम रतनुपुर सेल्स मैन का नाम रामअवतार- 8052452323 मो० Rs. 3400

(5) सुनील शर्मा मारिकपुर दुकान का नाम मालिक का नाम- मो०- 9919549850 जगह का नाम सेल्स मैन का नाम- करिया मो०- 7235095754 मारिकपुर RsS500

(6) नरेन्द्र सिंह खुज्जी  दकान का नाम- मालिक का नाम कुसुम सिंह मो०- 9451118429 खज्जी जगह का नाम सेल्स मैन का नाम- ओम प्रकाश सिंह मो०- 9648716318 Rs.3500

(7) देवी प्रसाद जयसवाल (रतनुपुर) दुकान का नाम, मॉलिक का नाम – अटल बिहारी, मो०- 9167748317 जगह का नाम रतनपर 95 सेल्स मैन का नाम – विकास गुप्ता मो०- 9569266685 Rs-4500

(8) संतोष कुमार सिंह बजरंगनगर दुकान का नाम, मालिक का नाम- संतोष कुमार सिंह मो०- 9415652882 जगह का नाम- बजरंगनगर सेल्स मैन का नाम- वासुदेव सिंह मो०- 8726694957 Rs-3500

देखें लिस्ट दो व तीन



जबकि जानकारी का सच निकालने के लिये जब उपरोक्त नम्बरों पर संपर्क किया गया तो सभी लोग वसूली की बात से तो मुकर गये शेष वर्णित तथ्य खरे उतरे लेकिन वसूली का तथ्य गलत ठहराया गया वर्णित लोगों द्वारा।


Share
error: Content is protected !!