जल जीवन मिशन के तहत दिया गया प्रशिक्षण शुरू विकास खण्ड केराकत एवं डोभी में जल जीवन मिशन- हर घर जल” योजनान्तर्गत तकनीकी/ कुशल मानव संसाधनों हेतु दो दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय क्षमता संवर्धन/ प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
इस प्रशिक्षण मे प्लम्बर, फिटर, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक, पम्प आपरेटर एव मोटर मैकनिक को ट्रेडवार प्रशिक्षण की व्यवस्था किया गया था।
इस अवसर पर केराकत एवं डोभी मैं खंड विकास स्तरीय अधिकारियों ने किट वितरण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसमें उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजन में अहम भुमिका निभाई गई।
इस तकनीक प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तकनीकी कर्मी प्रशिक्षित होकर टूल किट प्राप्त कर अपने आय मे वृद्धि करें तथा स्वरोजगार की तरफ बढ़े तथा अपने परिवार की बेहतर देखभाल करे।
प्रशिक्षण में संस्था से विभूति नारायण, जयराम, अंकिता उपाध्याय, दीपक पाठक , राजकुमार पाण्डेय, सुबाष चन्द्र यादव, सत्यप्रकाश, पुनीत, मानस आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों को अपने जनपद और गावों में रोजगार से जोड़ने में पाथ संस्था के जिला परियोजना अधिकारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
श्री अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि यदि सभी हाथ कार्य कुशल हो जाये तो एक दिन ऐसा भी आयेगा जब हमारे जनपद के लोग दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिये नहीं भटकेंगे।