GA4

योगी के बयान सनातन धर्म राष्ट्रीय धर्म है पर पलटवार, सनातन को सीमाओं में न जकड़ें बोले रूमित ठाकुर।

Spread the love

राष्ट्रीय। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने एक बयान राजस्थान में दिया की सनातन धर्म ही राष्ट्रीय धर्म है, जिस पर विभिन्न लोगों की विभिन्न प्रकार के जवाब निकल कर सामने आ रहे हैं। जिसमें सबसे जबरदस्त मास्टर स्ट्रोक सनातनी मूल्यों को समर्पित बयान राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने दिया है। जिसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ जी के इस बयान पर कठोर निंदा व्यक्त की है। उनके भी तथ्य अपनी जगह पर यथार्थ से पूरित हैं। अब देखना यह है कि इस विवाद में कौन सा पलड़ा भारी पड़ता है।


 


माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा सनातन धर्म को राष्ट्रीय धर्म कहकर सनातन धर्म को संकुचित करने का प्रयास किया गया है जो बहुत ही निंदनीय है। शायद माननीय योगी आदित्यनाथ जी को सत्ता की भूख ने इस तरह तरह दिमागी रुप से संकुचित कर दिया है, कि उन्हें सनातन को संकुचित करना पड़ गया, जबकि विश्व की समस्त संस्कृतियों की बुनियाद सनातन धर्म है, वह कोई भी धर्म हो उससे हमें कोई मतलब नहीं है। लेकिन गोरक्षा पीठ के पीठाधीश्वर माननीय योगी आदित्यनाथ जी का इस तरह का कथन सनातन धर्म को ही कटघरे में खड़ा करता है। जो बहुत ही निंदनीय है।


Share
error: Content is protected !!