जामताड़ा। महाजनी प्रथा के विरुद्ध आंदोलन छेड़ने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सहयोगी रहे झगरू पंडित का आदम कद प्रतिमा उनके गांव पिपरासोल में लगाई जाएगी। इसके लिए पहल शुरू हो गया है। रविवार को माटी कला बोर्ड झारखंड के पूर्व सदस्य सह प्रजापति संघ के अग्रणी के नेता अविनाश कुमार देव ने करमाटांड़ प्रखंड के डुमरिया पंचायत के पिपरासोल गांव में मूर्ति स्थापना को लेकर शिलान्यास किया। वही जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया के आवास पर आकर उनकी धर्मपत्नी चमेली देवी से शिष्टाचार मुलाकात कर उन पर प्रकाशित पुस्तक भेंट की। इस दौरान उन्होंने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया।
प्रेस को संबोधित करते हुए चमेली देवी ने कहा कि उनके परिवार से झगरू पंडित का गहरा लगाव था। उनके निधन के समय वे वहां नहीं थी। 13वें दिन वहां पहुंची और इस बात को परिजनों एवं गांव के लोगों के साथ साझा किया। सभी ने स्वीकृति दी, उसके बाद इसके लिए मेरी ओर से प्रारंभ किया गया। जिसका परिणाम आज दिख रहा है। सभी की इच्छा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रतिमा का अनावरण करें और गुरुजी भी इसमें शामिल हो। यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
साथ हीं युवाओं के बीच अच्छा संदेश भी जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से जिलावासियों की ओर से मेरी मांग होगी कि झगरू पंडित के नाम पर शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल का स्थापना हो। वही अविनाश देव ने कहा कि झगरू पंडित समाज के नहीं जमात के नेता थे, और जिस समय तकनीकी की सुविधा नहीं थी उस दौरान कृषि के क्षेत्र में उन्होंने उन्नत काम किया। खेती से उनका विशेष लगाव था और गुरुजी के वे सहयोगी रहे। हर कदम पर उन्होंने गुरूजी का साथ दिया। कहा कि पूर्व विधायक विष्णु भैया की धर्मपत्नी चमेली देवी ने उनके प्रतिमा स्थापित करने का विचार हम लोगों के बीच रखा था।
सभी के सामूहिक प्रयास से आदम कद प्रतिमा का निर्माण पूरा हो चुका है। प्रतिमा निर्माण में पलामू प्रजापति संघ सहित समाज के अन्य लोगों का भी सहयोग रहा है। प्रतिमा स्थापित करने को लेकर शिलान्यास कर दिया गया है। जल्द ही प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों करवाया जाएगा। मौके पर राम विलास पंडित, कालेस्टर पंडित, रामस्वरूप पंडित, निमाई पंडित, काशी पंडित, अन्नाहरि पंडित, मधु पंडित सहित अन्य उपस्थित थे।