रायबरेली। विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एक फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होगा। इसमें केवाईसी करवाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। केवाईसी के जरिये उपभोक्ता बिजली भुगतान न होने पर विधुत विच्छेदन की पूर्व जानकारी के साथ समस्त बिलों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा शिकायतों का त्वरित निराकरण, विभागीय योजनाओं व केम्पों की जानकारी , विधुत बाधित होने की जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट www.upenergy.in पर service request के अन्तर्गत mobile number and email updating टेब में जाकर मोबाइल नम्बर और ई मेल आईडी अवगत करनी होगी। निकटतम विभागीय कार्यालय पर जाकर अपनी जानकारी दें । आवश्यकता पडने पर टोल फ्री 1912 नम्बर पर संपर्क भी कर सकते हैं।
यह पखवाड़ा प्रत्येक उपकेन्द्र तथा उपखंड व खंड कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा। मण्डल कार्यालय के मोबाइल नम्बर 8004922337 पर भी केवाईसी हेतु उपभोक्ता अपना नाम, संयोजन एवं मोबाइल नम्बर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। साथ ही उपभोक्ता अपने क्षेत्र के सम्बन्धित जेई,एसडीओ, अधिशासी अभियंता के मोबाइल नम्बर पर अपना केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं।