GA4

आज 53वें दिन बाद होगें रिहा, गरीबों, मजबूरों की आवाज़ उठानें वाले राष्ट्रीय सवर्ण परिषद प्रमुख पंकज धवरैय्या।

Spread the love

हाथरस। आज 53 दिन बाद होगें रिहा, गरीबों, मजबूरों की आवाज़ उठानें वाले राष्ट्रीय सवर्ण परिषद प्रमुख पंकज धवरैय्या। हम आपको बताते चलें कि विगत दिसंबर माह सन 2022 को हाथरस प्रशासन की हिटलर शाही से एक नियोजित षडयंत्रांतर्गत जेल में बंद किए गए राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के प्रमुख पंकज डगरिया हम सभी के बीच होंगें।

आखिरी सच को विश्वस्त सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज उनकी रिहाई का आदेश कोर्ट ने जारी कर दिया है। शीघ्र ही राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के प्रमुख पंकज धवरैय्या समाज के साथ होंगे व अपनी लड़ाई दोगुने जोश के साथ शुरू करेंगे, इतने दिनों के बीच जेल में व्यतीत किए गए समय की हर पल की रिपोर्ट आखिरी सच टीम शीघ्र आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत करेगी।


Share
error: Content is protected !!