नोएडा। बहलोलपुर पुस्ता पर बहलोलपुर गढ़ी गोल चक्कर के सामने देसी शराब के ठेके पर रात्रि 9:00 बजे के बाद धड़ल्ले से सर्किल 4 के आबकारी निरीक्षक की मिलीभगत के कारण ओवर रेट पर बेची जा रही शराब, ओवर रेट बिक्री की वीडियोग्राफी के तथ्य भी शिकायत के साथ दिए गए पर अबकारी निरीक्षक अभिनव ने कोई भी कार्यवाही नहीं की, जबकि देर रात्रि में उसी देसी शराब के ठेके पर कैंटीन के रास्ते से ब्लैक में बेची जाती है ओवर रेट शराब।
की शिकायत करने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी राकेश बहादुर ने आबकारी निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे , लेकिन आबकारी निरीक्षक कारवाई करने का दिखावा करने दूसरे शराब के ठेके पर जा पहुंचे , वहां की जांच रिपोर्ट आबकारी विभाग के अधिकारियों को सौंपने लगे लेकिन सबसे बड़ा सवाल आबकारी निरीक्षक ओवर रेट बिक्री कर रहे शराब के ठेके के अनुज्ञापी और सेल्समैन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं। ओवर रेट बिक्री पर कार्रवाई ना करने का जवाब ओवररेट की बिक्री आबकारी निरीक्षक की मिलीभगत को दशार्ता है।
ओवर रेट बिक्री नहीं होने की झूठी जांच रिपोर्ट दिखाकर आबकारी विभाग के अधिकारियों को गुमराह कर रहे आबकारी निरीक्षक अनुभव, आखिरकार लापरवाही दिखा रहे आबकारी निरीक्षक पर आबकारी आयुक्त कब करेंगे कार्यवाही बड़ा सवाल है।