रंजिशन निहत्थे कल्लू सिंह पर तीन नें लाठी डण्डे व ईंट से किया हमला, आयी चोटें परिजन व पड़ोसियों नें बचाया, बीकेटी थानें के जिम्मेदारों नें लगाई मामूली धारायें।
लखनऊ। जनपद के ग्रामीण कमीश्नरेट के थाना बीख्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र के गांव बराखेमपुर शिवपुरी निवासी पीड़ित कल्लू सिहं पुत्र श्री राम भजन सिहं जिन्हें दिनांक 29/1/2023 समय करीब 5.30 बजे शाम को जबकि कल्लू सिंह अपनी भैंसों को चार डालने जा रहे थे।
तभी पुरानी रंजिश के कारण सर्वेश सिहं पुत्र गजराज सिंह गाली गलौज करने लगे पर जब कल्लू सिंह नें गाली देने से मना किया तो सर्वेश सिहं ब्रजेश सिहं पुत्रगण श्री गजराज सिहं ने लाठी डंडो से गुम्मा से पीड़ित को मारा पीटा। सभी लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे, तथा मौके पर पीड़ित को परिजनों व पड़ोसियों ने आकर बचाया उक्त घटनाक्रम में पीड़ित को काफी चोट आयी है।
जिसके क्रम में पीड़ित थाने गया जिसपर रिपोर्ट तो लिखी गयी लेकिन मामूली धाराओं में ही शिकायत पंजीकृत की गयी है। संजय सिंह ने भी मारा पिटा है तथा जान से मारने कि धमकी दी गई है । जिसकी शिकायत थानें की महिला आरक्षी 4856 उमलेश चौहान द्वारा तहरीर की नकल कम्प्यूटर पर अक्षरश अंकित कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी व तत्पश्चात किंग जार्ज मेडिकल कालेज में चिकित्सीय परीक्षण करवाया तो गया लेकिन आज 48 घण्टे बाद भी चिकित्सीय जांच का प्रपत्र पीड़ित को नही मिला है।