आरा। भाजपा नेता और रिटायर्ड प्रोफेसर महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रोफेसर पुष्पा सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। इस मामले में एक संदिग्घ को पटना के गर्दनीबाग से हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड को प्रोफेसर दंपती के किसी परिचित ने ही अंजाम दिया है। महेंद्र सिंह के घर से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिख रहा है, जो प्रोफेसर महेंद्र सिंह से हंस कर बात कर रहा है। फुटेज में यह भी दिख रहा है कि युवक खाली हाथ मेन गेट से घुसा और करीब पांच घंटे बाद जब वह लौटा तो उसके हाथ में एक बैग था। पुलिस को शक है कि इसी संदिग्ध युवक ने दंपती की हत्या की है और बैग में ज्वेलरी या रुपये हो सकते हैं।
एसपी ने बनायी स्पेशल टीम
इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने स्पेशल टीम बनायी है। टीम ने मंगलवार को पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक नामी होटल में काम करने दीपक नाम के कूक को हिरासत में लिया है। हालांकि, सीसीटीवी में दिख रहे संदिग्ध युवक से दीपक का हुलिया नहीं मिल रहा है। महेंद्र सिंह जब भी पटना आते थे, तो उसी होटल में ठहरते थे। दीपक नामक का कुक उनके लिए खाना बनाता था। होटल प्रबंधन के अनुसार कुक दीपक अक्सर छुट्टी लेकर जाता रहता है। कुछ दिन पहले भी वह गायब था। दो- तीन रोज पहले ही काम पर लौटा है। इसी के कारण उस पर संदेह जताया जा रहा है। हालांकि, पूछताछ के दौरान हिरासत में लिये गये दीपक ने हत्याकांड में शामिल होने से इनकार किया है। उसने बताया है कि आठ- दस साल पहले होटल में काम करने वाले दीपक नाम के दूसरे कुक से प्रोफेसर की जान पहचान थी। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि काम छूटने के बाद दूसरा दीपक प्रोफेसर के पास खाना बनाने गया हो।
पटना से आरा प्रोफेसर के घर जाता था दीपक नाम का युवक
महेंद्र सिंह के कुछ किरायेदारों का कहना है कि पटना से दीपक नाम युवक प्रोफेसर साहब के यहां आता था। हालांकि, पटना के जिस दीपक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, वह कभी आरा आया ही नहीं है। पुलिस इस हत्याकांड में दीपक नाम के उस शख्स को महत्वपूर्ण कड़ी मान रही है, जो महेंद्र सिंह के घर आता जाता था। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर वह दीपक कौन है, जिसे प्रोफेसर दंपती जानते थे। कहीं सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला युवक तो वह दीपक नहीं है। हालांकि, इतना तय है कि जिसने भी हत्या की है, वह प्रोफेसर दंपती से अच्छी तरह से परिचित था।