शिकायतों देते- देते पीड़िता संजू सिंह हुई परेशान, केशव प्रसाद मौर्या का बृहद संरक्षण प्राप्त भूमाफिया आनंद मौर्या कर लिया बैनामें की जमीन पर कब्जा, ग्राम पंचायत की जमीन की भी कर दिया प्लाटिंग।
लखनऊ। यूं तो बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ की धमक पूरे विश्व में गूंज रही है। अवैध अतिक्रमणकारियों पर बाबा का बुलडोजर फ्लाप साबित हो रहा है। पर केशव प्रसाद मौर्या के संरक्षण में ग्राम समाज की जमीन प्लाटिंग करके बेंचनें के लिये विकसित की जा रही है। अगर नियमों की मानें तो आबादी की जमीनों पर से कब्जा हटानें के लिये उत्तर प्रदेश में बुलडोजर लगातार चल रहा है लेकिन तहसील बीकेटी में संबंधित अधिकारियों की सरपरस्ती में आबादी की जमीन पर कब्जा जारी है। जिसका परिणाम है कि पीड़िता के गौवंश खुले आसमान के नीचे बारिस व ठंडक में बंधे रहनें को विवश हैं, जबकि पीड़िता के बैनामे की जमीन पर आनंद मौर्य नें कब्जा कर लिया है।
कब्जा करके उक्त जमीन पर बाउंड्री इत्यादि का निर्माण भी हो चुका है। वहीं के रहने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आबादी की जमीन पर आवासीय योजना विकसित करने के उद्देश्य से प्लाटिंग की जा रही है जो कि सरासर अवैध है।
संजू सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत मेरे द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल, पुलिस स्टेशन व तहसीलीय अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं। श्रीमती सिंह की मानें तो आवादी को जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण भी करवा दिया गया है। यह सम्पूर्ण अवैध कार्य दबंग आनंद मौर्या द्वारा करवाया जा रहा है।
पीड़िता संजू पत्नी सत्येन्द्र सिंह, निवासिनी भैंसामऊ, बक्शी का तालाब, जिला लखनऊ की मूल निवासिनी है। पीड़िता के ही गाँव के दबंग प्रापर्टी डीलर आनन्द मौर्या पुत्र रामनाथ मौर्या द्वारा गाँव में खाली पड़ी आबादी की जमीन पर जबरन कर अवैध रूप से प्लाटिंग का काम किया जाता है।
गाटा संख्या जोकि आबादी/ तालाब दर्ज है। जिसके पीछे उपरोक्त जो जमीन गाटा संख्या -227 व 228 है जिस पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है। तथा सामने पड़ी आबादी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है एवं प्लाटिंग को बेचने के लिए ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर एक कमरा लगभग 200 वर्गफट पर पक्का निर्माण करा लिया गया है। जिस पर पीड़िता द्वारा उपरोक्त दबंग व्यक्ति के विरूद्ध उच्चाधिकारियों को कई प्रार्थना पत्र दिये गये परन्तु राजनैतिक पहुँच व पैसों के कारण क्षेत्रीय लेखपाल व नगर पंचायत बक्शी का तालाब, लखनऊ के अधिशासी अभियंता से सांठगांठ कर उक्त जमीन जोकि ग्राम समाज की है, उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कब्जा कर बेंचने का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़िता द्वारा विरोध करने पर विपक्षी द्वारा अपने साथ 15- 20 अज्ञात व्यक्तियों के साथ अवैध असलहों से लैस होकर दिनांक 11.06.2022 को आये तथा पीड़िता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि यदि तुमने शिकायत करना बन्द नहीं किये तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे य झूठे मुकदमे में फंसवाकर जेल भिजवा देंगे हम बहुत पहुँच वाले व्यक्ति है, तुम कुछ नहीं कर पाओगी।
देखा नहीं कल हमने थाना बक्शी का तालाब, लखनऊ की पुलिस को अपने साथ लाकर ग्राम समाज की जमीन पर स्लैब डलवा ली है, तुम तो क्या खुद योगी आदित्यनाथ भी हमारा कुछ नहीं कर पायेंगे क्योंकि हमारे सम्बन्ध केशव प्रसाद मौर्या से है। इस घटना से पीड़िता काफी डरी सहमी हुयी है और मानसिक रूप से काफी परेशान है, क्योंकि उपरोक्त दबंगों द्वारा पीड़िता व उसके परिवार के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना कारित की जा सकती है।
थाना बीकेटी मे चार शिकायती पत्र 10 मई से जुलाई 2022 के मध्य में पीड़िता नें दिये कोई भी प्राप्ति रसीद नही दी गयी। तहसील बख्शी का तालाब में तीन शिकायती पत्र दिये गये लेकिन प्राप्ति रसीद नही दी गयी। सिविल कोर्ट में वाद पंजीकृत करवाया गया, जो सुचारू है, जबकि इससे पूर्व माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को 8 पत्र भेजे गये।
लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई, वही पत्र प्राप्तकर्ता मुख्यमंत्री जनता दरबार द्वारा पीड़िता को ही उल्टा डांटा गया। वही पीड़िता द्वारा स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला को भी पीड़िता नें दो पत्र दिये लेकिन प्रतिफल ढ़ाक के तीन पात ही हुआ।