स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद प्रतापगढ में आर के वर्मा को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश, कचेहरी परिसर में घूंसे और थप्पड़ वीडियो वायरल।
प्रतापगढ़। सपा से रानी गंज विधायक आरके वर्मा का विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। कहीं उनके बैनर पोस्टर में आग लगाई जा रही है, तो कहीं उनके पुतले फूंके जा रहे हैं। दो दिन पहले डॉ आर के वर्मा ने रामचरितमानस पर बहुत विवादित टिप्पणी किया था।
आपको बताते चलें कि 2 दिन पूर्व रानीगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी की थी। उक्त मामला अब जिले में तूल पकड़ता जा रहा है। बताते चलें कि आज सुबह से लेकर अनेकों जगह डॉक्टर आरके वर्मा के पुतले फूंके गए और वहीं उनके साथियों को अधिवक्ताओं ने जमकर पीटा सूत्रो के माध्यम से पता चला है कि मांधाता नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और उनके दो तीन साथीयों की कचेहरी परिसर में घूंसे और थापड़ से पिटाई का विडियो हुआ वायरल हुआ है।
स्वागत योग्य कदम सनातन धर्म और रामचरित मानस का अपमान करने वाले और जलाने वालों की प्रतापगढ में धुलाई @RamaShankar_IND pic.twitter.com/kkTBFjrZOA
— Ankit Tiwari 💯FB (@AnkitT_1992) February 1, 2023