GA4

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद प्रतापगढ में आर के वर्मा को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश, कचेहरी परिसर में घूंसे और थप्पड़ वीडियो वायरल।

Spread the love

प्रतापगढ़। सपा से रानी गंज विधायक आरके वर्मा का विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। कहीं उनके बैनर पोस्टर में आग लगाई जा रही है, तो कहीं उनके पुतले फूंके जा रहे हैं। दो दिन पहले डॉ आर के वर्मा ने रामचरितमानस पर बहुत विवादित टिप्पणी किया था।



आपको बताते चलें कि 2 दिन पूर्व रानीगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी की थी। उक्त मामला अब जिले में तूल पकड़ता जा रहा है। बताते चलें कि आज सुबह से लेकर अनेकों जगह डॉक्टर आरके वर्मा के पुतले फूंके गए और वहीं उनके साथियों को अधिवक्ताओं ने जमकर पीटा सूत्रो के माध्यम से पता चला है कि मांधाता नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और उनके दो तीन साथीयों की कचेहरी परिसर में घूंसे और थापड़ से पिटाई का विडियो हुआ वायरल हुआ है।

https://twitter.com/AnkitT_1992/status/1620765918392619008?t=middUhQe-I-0M0jR_-qbNg&s=19

 

पूरे प्रदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान के बाद आज जिला प्रतापगढ में भी आर के वर्मा को लेकर हिन्दू संगठनों में बहुत आक्रोश दिखाई दिया।

भाजपा और हिन्दू संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह अगर भगवान श्रीराम का अपमान किसी ने दुबारा करने की कोशिश करेंगे तो बर्दाश्त नहीं होगा रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी के विरोध में कई थानों में हिन्दू संगठन द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया।


Share
error: Content is protected !!